---विज्ञापन---

Elvish Yadav के साथ हादसा, Laughter Chefs 2 में खाना बनाते हुए लगा बैठे आग

Laughter Chefs 2: लाफ्टर शेफ सीजन 2 के पहले ही एपिसोड में एल्विश यादव और अब्दु रोजिक के साथ हादसा होने से बच गया।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jan 26, 2025 09:06
Share :
laughter chef 2 elvish yadav abdu rozik fire cloth fire during cooking
Laughter Chefs 2 Elvish Yadav. File Photo

Laughter Chefs 2: बिग बॉस 18 खत्म होने के बाद कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ’ अपने दूसरे सीजन के साथ लौट आया है। शो का ग्रैंड प्रीमियर शनिवार रात को हुआ। पहले ही दिन शो में अनहोनी होने से बच गई। एल्विश यादव और अब्दु रोजिक को डिश बनाने के लिए दी गई। खाना बनाते वक्त ही उनके काउंटर पर आग लग गई। हालांकि मौके पर एल्विश ने हादसा होने से बचा लिया। एल्विश यादव के अलावा अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा के साथ भी ऐसा हादसा हुआ जिसमें वह बाल-बाल बचे।

बता दें कि शनिवार रात 9.30 बजे कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर ‘लाफ्टर शेफ’ के दूसरे सीजन का आगाज हुआ। इस बार शो में कुछ नई जोड़ियां नजर आईं। जहां मन्नारा चोपड़ा के साथ सुदेश लहरी अपनी कुकिंग का टैलेंट दिखाते हुए नजर आए। वहीं एल्विश यादव को अब्दु रोजिक बतौर पार्टनर मिले। अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल एक जोड़ी में नजर आ रहे हैं।

---विज्ञापन---

काउंटर पर लगा बैठे आग

पहले एपिसोड में एल्विश यादव और अब्दु रोजिक समेत अभी जोड़ीदार को रोल डिश बनाने के लिए दी गई। डिश बनाते वक्त अचानक काउंटर पर रखे एक कपड़े में आग लग गई। इससे पहले कि आग बढ़ पाती तभी एल्विश यादव ने तुरंत उस कपड़े को उठाकर काउंटर से नीचे की तरफ फेंक दिया। इस तरह हादसा होने से बच गया।

यह भी पढ़ें: Laughter Chef 2 में कॉमेडी का तड़का लगाएंगे ये 10 स्टार्स, कहां देखें प्रीमियर?

ये सेलेब्स भी बाल-बाल बचे

उधर, मन्नारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे के साथ भी हादसा होने से बच गया। जाहिर है कि ये पहली बार नहीं है। लाफ्टर शेफ के पहले सीजन के दौरान रीम शेख और राहुल वैद्य के साथ हादसा हो गया था। खाना बनाने के दौरान दोनों आग से जल गए थे।

इस बार बनी हैं ये जोड़ियां

गौरतलब है कि लाफ्टर शेफ में इस बार सुदेश लहरी, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, राहुल वैद्य, रुबीना दिलैक, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Jan 26, 2025 09:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें