बॉलीवुड फिल्म ‘लापता लेडीज’ इन दिनों विवादों के घेरे में है। सोशल मीडिया पर इसे साल 2019 की एक अरबी शॉर्ट फिल्म बुर्का सिटी की नकल बताया जा रहा है। जहां एक ओर यूजर्स लगातार फिल्म को ट्रोल कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अब फिल्म के लेखक बिप्लब गोस्वामी सामने आए हैं और पूरे मामले पर खुलकर बात की है। उन्होंने न सिर्फ आरोपों को खारिज किया बल्कि ये भी बताया कि कैसे ये सब उनके और टीम के लिए इमोशनल तौर पर काफी दुख पहुंचाने वाला मामला है।
‘बिना कुछ पूछे आरोप लगाना ठीक नहीं’
जूम को दिए गए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बिप्लब ने बताया कि उन्हें शुरुआत में इस विवाद की जानकारी तक नहीं थी। वो सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखते हैं और काम में डूबे रहते हैं। जब लापता लेडीज की टीम ने उन्हें बताया कि फिल्म पर कॉपी करने के आरोप लग रहे हैं, तो पहले तो उन्हें झटका लगा और फिर गुस्सा भी आया।
बिप्लब ने कहा, ‘आजकल लोग बिना पूरी जानकारी के कुछ भी कह देते हैं। उन्हें किसी की प्रतिष्ठा, आत्मसम्मान या सालों की मेहनत से कोई फर्क नहीं पड़ता। एक अफवाह मिलते ही लोग फैसला सुना देते हैं।’
‘अगर पूछ लेते तो सच्चाई पता चल जाती’
लेखक ने आगे कहा कि अफसोस इस बात का है कि आरोप लगाने वालों में से किसी ने भी उनसे या निर्देशक किरण राव से संपर्क करने की कोशिश नहीं की। उन्होंने इंटरव्यू में कहा, ‘सोशल मीडिया के इस दौर में किसी तक पहुंचना मुश्किल नहीं है, लेकिन किसी ने ये कोशिश भी नहीं की’। बिप्लब ने ये भी बताया कि उन्होंने इस कहानी को 2014 में रजिस्टर करवाया था, जब ये सिर्फ एक आइडिया था और स्क्रिप्ट तक नहीं लिखी गई थी।
टीम को भी लगी ठेस
बिप्लब ने ये भी शेयर किया कि फिल्म की टीम इस आरोप से काफी आहत हुई है। हर कलाकार और क्रिएटिव इंसान अपने प्रोजेक्ट पर दिल से काम करता है और ऐसे में बिना वजह आलोचना झेलना किसी के लिए भी दर्दनाक होता है। उन्होंने कहा कि लापता लेडीज एक यूनिक सोच का नतीजा है, जिसकी तैयारी उन्होंने सालों पहले शुरू कर दी थी।
बिना सबूत आरोप लगाना खतरनाक ट्रेंड
बिप्लब ने आखिर में कहा कि ये बहुत जरूरी है कि लोग जिम्मेदारी से बात करें, खासकर जब किसी की मेहनत पर सवाल उठा रहे हों। उन्होंने अपील की कि किसी भी क्रिएटिव काम को लेकर अगर कोई शक हो, तो पहले उस टीम या कलाकार से बात करें, ना कि सीधा आरोप लगाकर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू कर दें।
यह भी पढ़ें: सनोज मिश्रा पर लगे गंभीर आरोपों का सच आया सामने? मोनालिसा का डायरेक्टर पर बयान हुआ वायरल