---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Kuberaa Trailer X Review: पैसा और पावर के पीछे पड़े नागार्जुन और धनुष, ट्रेलर देख क्या बोली ऑडियंस?

Kuberaa Trailer X Review: साउथ सुपरस्टार नागार्जुन और धनुष की अपकमिंग फिल्म 'कुबेर' काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म का ट्रेलर जारी हो गया है। आइए जानते हैं इसे देखने के बाद यूजर्स ने क्या प्रतिक्रिया दी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jun 16, 2025 07:08
Kuberaa Trailer
कुबेरा के ट्रेलर को पॉजिटिव रिएक्शन मिल रहे हैं। Photo Credit- X

Kuberaa Trailer Review: साउथ सुपरस्टार नागार्जुन, धनुष, जिम और रश्मिका मंदाना की मल्टीस्टारर फिल्म ‘कुबेर’ का ट्रेलर 15 जून की देर शाम रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सभी स्टार्स ने इवेंट में हिस्सा लिया। इस मौके पर आरआरआर के डायरेक्टर भी शामिल हुए। 2 मिनट 38 सेकंड के ट्रेलर में नागार्जुन और धनुष को पैसे और पावर के पीछे भागते हुए देखा गया है। दोनों ही अमीर बनने के लिए हर मुश्किल राह को पार करने में लगे हुए हैं। ट्रेलर में रश्मिका मंदाना को धनुष की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाते हुए दिखाया गया है। इसके अलावा एक्शन, लड़ाई और खून-खराबा भी भरपूर दिखाया गया है। ‘कुबेर’ का ट्रेलर देखने के बाद इसे ऑडियंस की कैसी प्रतिक्रिया मिल रही है, आइए जानते हैं।

ट्रेलर को मिले पॉजिटिव रिएक्शन

‘कुबेर’ का ट्रेलर देखने के बाद ऑडियंस से इसे साकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। एक यूजर ने लिखा, ‘साफ-सुथरा ट्रेलर बहुत कुछ नहीं बताता लेकिन पीक सिनेमा लोड ज़रूर है। #Kuberaa #KuberaaTrailer’

---विज्ञापन---

दूसरे यूजर ने लिखा, ‘केवल ट्रान्स मोड, सभी डीएसपी की जय हो #कुबेर टीम को शुभकामनाएं।’

तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ट्रेलर में व्यावसायिक रूप से दमदार सामाजिक ड्रामा का वादा किया गया है। यह भावनात्मक गहराई और मुख्यधारा के लोगों की अपील को संतुलित करता है, हालांकि कहानी की गति अभी भी देखी जानी बाकी है। #धनुष + #नागार्जुन + #शेखरकमुला   + #डीएसपी का संयोजन दुर्लभ और सम्मोहक है। #कुबेर’

चौथे यूजर ने लिखा, ‘यह राष्ट्रीय पुरस्कार का भी हकदार है, हम इस कड़ी मेहनत का एक साथ जश्न मनाना चाहते हैं।’

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अंत में, एक अच्छी फिल्म का ट्रेलर। मुझे उम्मीद है कि लोग इस फिल्म को थिएटर में जाकर देखेंगे। यह एक ब्लॉकबस्टर बनने की हकदार है।’

यह भी पढ़ें: Housefull 5 ने वीकेंड पर दिखाया दम, वीकेंड पर 150 करोड़ पार करने में कामयाब रही फिल्म

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

शेखर कम्मुला के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कुबेर’ को 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को हिंदी भाषा के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा। ट्रेलर से साफ है कि फिल्म में इमोशन और एक्शन के साथ सस्पेंस का तड़का भी है।

First published on: Jun 16, 2025 07:08 AM

संबंधित खबरें