Kriti Kharbanda Birthday: साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस का जन्म 29, अक्टूबर 1990 को नई दिल्ली में हुआ था। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में तेलुगु फिल्म ‘बोनी’ से की थी, अपने करियर की शुरुआत की थी। कृति ने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के बीच अपनी जबरदस्त पहचान बना ली थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने इमरान हाशमी की फिल्म ‘राज: रीबूट’ से बॉलीवुड में अपना पहला डेब्यू दिया था, जिसके बाद एक्ट्रेस कई हिंदी फिल्मों में नजर आईं।
उन्होंने अपने करियर में तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में काम कर किया है। हिंदी सिनेमा में कृति को राज कुमार राव (Raj Kumar Rao) की फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ (Shadi Mein Jaroor Aana) से असली पहचान मिली। इस फिल्म को खूब पसंद किया गया था। साथ ही इस फिल्म के गाने ‘ठुकरा के मेरा प्यार…मेरा इंतकाम देखेगी’ खूब फेमस हुआ था, जिसको आज भी बेहद पसंद किया जाता है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: महिला पत्रकार के साथ एक हरकत कर पछताया फेमस नेता-अभिनेता, माफी मांगने पर भी दर्ज हुई FIR
जब एक्ट्रेस को होटल रूम में मिला था हिडन कैमरा
कृति अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। एक बार एक्ट्रेस मे अपने एक इंटरव्यू के दौरान एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया था। एक्ट्रेस ने बताया था, ‘एक फिल्म की शूटिंग के लिए वो एक होटल में रुकी थी, जिसके रूम में किसी स्टाफ ने हिडन कैमरा लगाया हुआ था’। कृति ने आहे बताया था, ‘मुझे याद है कि मैं एक कन्नड़ फिल्म की शूटिंग कर रही थी। शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस जिस होटल के जिस कमरे में रुकी थी वहां एक लड़का कुछ काम कर रहा, जिस दौरान वो एक कैमरा लगा गया था’।
कई रातों तक सो नहीं पाई थी एक्ट्रेस
एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘जब मुझे इस बात का अंदाजा लगा और हमने कमरे में रखी चीजों को उलट-पलट किया तो पता चला कि सेट टॉप बॉक्स के पीछे कैमरा दिख गया। भले ही कैमरा हमें मिल गया, लेकिन ये मेरे लिए बहुत डरावना अनुभव था। मन इस बात से डर गया था कि अगर कैमरा नहीं मिलता तो ये बहुत परेशानी का सबब बन सकता था’। वहीं, अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार ‘रिस्की रोमियो’ में देखा गया था।