---विज्ञापन---

‘कोई मिल गया’ फेम हंसिका मोटवानी करने जा रही हैं शादी, 450 साल पुराने किले में होगा भव्य समारोह!

मुंबई: ‘देसमुदुरु’ और ‘सिंघम 2’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी अब जल्द ही शादी करने जा रही हैं। इस खबर ने उनके चाहने वालों का दिल जरूर दुखाया है, मगर एक्ट्रसे के लिए लोग काफी खुश हैं। अभी पढ़ें – Rashmika Mandanna ने भरी भीड़ में किया ‘सामी सामी’ […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Oct 17, 2022 22:17
Share :
'कोई मिल गया' फेम हंसिका मोटवानी करने जा रही हैं शादी, 450 साल पुराने किले में होगा भव्य समारोह!
'कोई मिल गया' फेम हंसिका मोटवानी करने जा रही हैं शादी, 450 साल पुराने किले में होगा भव्य समारोह!

मुंबई: ‘देसमुदुरु’ और ‘सिंघम 2’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी अब जल्द ही शादी करने जा रही हैं। इस खबर ने उनके चाहने वालों का दिल जरूर दुखाया है, मगर एक्ट्रसे के लिए लोग काफी खुश हैं।

अभी पढ़ें Rashmika Mandanna ने भरी भीड़ में किया ‘सामी सामी’ डांस, यूजर बोला- ‘बस कर दो दीदी’

---विज्ञापन---

2003 में आई फिल्म ‘कोई… मिल गया’ में ऋतिक रोशन के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी कथित तौर पर इस साल के अंत तक शादी कर लेंगी। सोशल मीडिया पर खबरें वायरल हो रही हैं कि हंसिका इस साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंध सकती हैं। हालांकि डीवा की शादी की सही तारीख अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एक भव्य शादी समारोह होने जा रहा है, जिसका आयोजन जयपुर में होगा।

इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हंसिका मोटवानी की दिसंबर में शादी के लिए जयपुर के मुंडोटा फोर्ट एंड पैलेस को बुक कर लिया गया है। किला लगभग 450 साल पुराना है और शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए कमरे तैयार हो रहे हैं। वहीं शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। हालांकि, दूल्हे और उसके परिवार के बारे में जानकारी अब तक गुप्त रखी गई है।

हंसिका मोटवानी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस की थी। उन्होंने पहली बार 2004 में राकेश रोशन की ‘कोई … मिल गया’ में अभिनय किया, जिसमें ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा भी थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट हुई और हंसिका को एक लोकप्रिय स्टार बना दिया।

 

अभी पढ़ें Drishyam 2 Trailer: 7 साल बाद फिर खुल रही है मर्डर मिस्ट्री की फाइल, अब क्या करेगा विजय सालगांवकर?

इसके अलावा उन्होंने सुपरहिट शो, ‘शाका लाका बूम बूम’ में भी अभिनय किया, जिसमें उनके किरदार का नाम करुणा था। हंसिका पिछले कुछ सालों में तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का एक लोकप्रिय चेहरा बन गई हैं।
हाल ही में एक्ट्रेस की 50वीं फिल्म ‘महा’ डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अहा वीडियो पर रिलीज हुई थी।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Oct 17, 2022 07:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें