---विज्ञापन---

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Teaser: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म का टीजर आउट, देखें

मुंबई: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है। हाल ही में सलमान ने हिंदी सिनेमा में अपने 34 साल पूरे किए। इस मौके पर उन्होंने हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर साझा किया […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Sep 5, 2022 15:05
Share :

मुंबई: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है। हाल ही में सलमान ने हिंदी सिनेमा में अपने 34 साल पूरे किए। इस मौके पर उन्होंने हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर साझा किया था और अपनी अगली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की घोषणा की थी। अब उसके ठीक 10 दिन बाद, उन्होंने अपने फिल्म का एक टीजर भी साझा किया है, जिसमें उनका लुक काफी धांसू दिख रहा है।

शॉर्ट टीज़र के साथ उन्होंने फैंस को हिंट भी दिया है कि ये फिल्म एक एक्शन एंटरटेनर होने जा रही है। टीज़र (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Teaser) की शुरुआत सलमान खान से होती है, जिसमें वो लद्दाख की घाटी में बाइक राइड करते हुए देखे जा सकते हैं। बाद में उनके ट्रेडमार्क ब्रेसलेट पर फोकस करते हुए सलमान का लुक दिखाया जाता है। क्लिप में उन्हें लंबे बालों के साथ देखा जा सकता है, जब पहाड़ की हवा बहती है और उनके बाल लहराते देखे जा सकते हैं। इस दौरान उन्होंने आंखों पर काला चश्मा भी लगा रखा है। फिल्म में सलमान का ओवर लुक काफी इंप्रेसिव दिख रहा है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें अतरंगी अंदाज में सड़क पर डांस करती दिखीं Nia Sharma, यूजर्स बोले- ‘जंगली जानवर’

सलमान खान ने टीज़र को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “किसी का भाई किसी की जान।” उनके अलावा एक्ट्रेस शहनाज गिल ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस टीजर को साझा करते हुए लिखा, ‘किसी के लिए वो भाई है और किसी की जान’।

अभी पढ़ें Ranbir Kapoor संग गणपति विसर्जन में शामिल हुईं नीतू कपूर, Alia Bhatt नहीं आईं नजर

सलमान के प्रोडक्शन हाउस, सलमान खान फिल्म्स ने भी उसी वीडियो को साझा किया, जिसमें इस बात पर जोर दिया गया है कि कैसे सालों से सलमान के उदार व्यक्तित्व में किसी को भाई दिखता है तो किसी की जान के रूप में जाने जाते हैं। शूटिंग शुरुआत के बाद से, ही फिल्म अपने टाइटल और कलाकारों को लेकर सुर्खियों में रहा।

‘किसी का भाई किसी की जान’ फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित किया जा रहा है, जो एक एक्शन से भरपूर एंटरटेनर है। फिल्म में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े और वेंकटेश एक विशाल पैन इंडियन एन्सेम्बल कास्ट के साथ मुख्य भूमिका में हैं। ये सलमान खान फिल्म्स द्वारा निर्मित है, जो एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा, रोमांस और इमोशन परोसने का वादा करती है। ‘किसी का भाई किसी की जान’ के इस साल के अंत में रिलीज होने की उम्मीद है।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Sep 05, 2022 11:59 AM
संबंधित खबरें