KKBKKJ: बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर लंबे समय से चर्चा में बने हुए थे। आखिरकार सलमान ने ईद के मौके पर फिल्म को रिलीज कर अपने फैंस को ईदी दी।
लेकिन फिल्म पहले दिन कुछ खस कमाल नहीं कर सकी मगर वीकेंड का लाभ फिल्म को जरूर मिला और रविवार को ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने बंपर कमाई कर रफ्तार पकड़ ली। अब फिल्म की ओटीटी पर रिलीज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसने सबको हैरान कर दिया है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।
‘किसी का भाई किसी की जान’ को सलमान ने की ये बड़ी डील
आपको बता दें कि बॉलीवुड के दबंग खान की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ओपनिंग डे पर कुछ खास कमाल न कर सकी। मगर फिल्म को ईद का फायदा मिला जिसकी वजह से सिनेमाघरों की खिड़की पर टिकट लेने के लिए फैंस की लंबी कतार नजर आई और फिल्म 25 करोड़ का कलेक्शन करने में सफल रही। अब फिल्म को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि सलमान खान ने रिलीज से पहले ही ओटीटी पर ‘किसी का भाई किसी की जान’ की रिलीज की डील पक्की कर ली है और इसके लिए एक बड़ी रकम भी ले ली है।
इतने करोड़ में हुई डील
आपको मालूम हो कि फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को खुद सलमान खान फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के डिजिटल राइट्स जी5 को बेचे गए हैं। सलमान के जो फैंस सिनेमाघरों पर फिल्म देखने नहीं जा पाए उनके लिए ये बड़ी खबर है कि अब वो घर बैठकर ओटीटी पर फिल्म का मजा ले सकते हैं। खबरों की मानें तो यह फिल्म जी5 पर रिलीज होगी। अब बात करें फिल्म के ओटीटी राइट्स की मिली जानकारी के अनुसार इस फिल्म को 80 करोड़ रुपये में बेचा गया हैं। हालांकि अभी तक इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।