KKBKKJ Box Office Collection Day 6: सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर फैंस में बहुत क्रेज है। ये फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है और बॉक्स ऑफिस पर भी सलमान की इस फिल्म ने अपने पैर जमाए हुए है।
दमदार ओपनिंग के साथ किसी का भाई किसी की जान ने सिनेमाघरों में दस्तक दी और अब फिल्म शानदार कमाई कर रही है। इस बीच अब फिल्म की रिलीज के छठे दिन की कमाई के आकड़े भी सामने आ गए है।
ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिसन परेरा शारजाह जेल से रिहा, ड्रग-स्मगलिंग मामले में किया गया था गिरफ्तार
छठे दिन फिल्म ने किया इतना कलेक्शन
एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने अपनी रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को महज 5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस फिल्म का छठे दिन का कलेक्शन बाकि दिनों के मुकाबले बहुत कम रहा है। इसके साथ ही अब इस फिल्म का कुल कलेक्शन 87.15 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म की कमाई
वहीं, इस फिल्म ने पहले दिन 15.81 करोड़ की कमाई की थी। सलमान की इस फिल्म ने दूसरे दिन 25.75 करोड़ कमाए और तीसरे दिन फिल्म की कमाई 26.61 करोड़ रहीं। वहीं, चौथे दिन इस फिल्म ने 10.50 करोड़ का कारोबार किया है। इसके साथ ही मंगलवार यानी पांचवे दिन महज 7.50 करोड़ का कारोबार किया है।
ये भी पढ़ेंः Saif Ali Khan Skip Promotion Of Adipurush: ‘आदिपुरुष’ का प्रमोशन नहीं करेंगे सैफ अली खान! सामने आई ये बड़ी बजह
जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है ‘किसी का भाई किसी की जान’
बता दें कि सलमान खान की इस फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर है। फरहाद सामजी ने फिल्म का निर्देशन किया है। वहीं, सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की कमाई को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।