Salman khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान चार साल बाद ‘किसी का भाई किसी की जान’ के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने वाले हैं। फिल्म अपनी रिलीज के करीब आ रही है और फैंस में भी इस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटमेंट हैं।
फिल्म में लीड रोल निभा रहे एक्टर सलमान खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और फैंस के लिए कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं। इस बीच सलमान ने एक बार फिर से अपनी जिम से फोटोज को शेयर किया है, जिसमें एक्टर पसीने से लथ-पथ नजर आ रहे हैं।
और पढ़िए – Salman khan: सलमान खान ने जिम से शेयर की नई फोटो, अब्दु रोजिक ने कहा- ‘मजा आ गया भाई’
सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटोज
बता दें कि सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर जिम से अपनी कुछ तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें एक्टर पसीने से लथपथ नजर आ रहे हैं और बहुत थके भी लग रहे हैं।
वहीं, सलमान खान ने फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि- ‘लव हेटिंग लेग्स डे, हालत खराब’. सलमान की इस पोस्ट को देखकर फैंस उनकी फिटनेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं और इन तस्वीरों को खूब लाइक और शेयर भी कर रहे हैं। वहीं, फैंस सलमान खान के इस पोस्ट पर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं।
‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आने वाले हैं सलमान खान
बता दें कि सलमान ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें पहली फोटो में एक्टर एकदम थके हुए बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी फोटो में वो अपने फेस पर पानी की बोतल रखे दिख रहे हैं और तीसरे फोटो में सलमान पानी पीते नजर आ रहे हैं। बताते चलें कि सलमान खान ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आने वाले हैं और लोगों में भी इस फिल्म को लेकर बहुत क्रेज है।
इस दिन रिलीज होगी सलमान की फिल्म
साथ ही इस फिल्म में सलमान खान के साथ वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल जैसे कलाकारों ने अहम रोल निभाया है। वहीं, फिल्म में शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर भी हैं। वहीं, ये फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में आने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें