Director Faruk Kabir Controversy: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर को लेकर अब ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। अब जाने-माने डायरेक्टर ने अपनी पत्नी और सास पर एक गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। जिसके बाद अब पुलिस ने उनकी बीवी और सास को गिरफ्तार भी कर लिया है। ये केस उनकी नवजात बेटी से जुड़ा है, जिसे उनकी पत्नी चोरी कर देश से भागने की कोशिश कर रही थी। विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की फिल्म ‘खुदा हाफिज’ (Khuda Haafiz) के डायरेक्टर फारुक कबीर (Faruk Kabir) ही वो शख्स हैं जिनके साथ ये पूरा किस्सा हुआ है।
यह भी पढ़ें: ‘मेरी आंखों में आंसू…’, Karan Johar ने बताई दो बार Animal देखने की वजह
बच्ची को लेकर क्या था पति-पत्नी में विवाद?
21 दिसंबर को फारुक कबीर ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में ये शिकायत दर्ज करवाई थी। दरअसल, उनकी पत्नी सनम (Sanam) उज्बेकिस्तान से हैं। पिछले साल ही उज्बेकिस्तान में दोनों ने शादी रचाई थी। जिसके बाद से सनम अपने डायरेक्टर पति के साथ भारत में ही रह रही हैं। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि अचानक उनकी शादी में कुछ प्रॉब्लम होने लगीं। सब सही चल रहा था लेकिन दिसंबर में जब कपल पेरेंट्स बने तो बेटी को लेकर इनके बीच विवाद शुरू हो गया। इनकी लड़ाई का कारण है कि सनम चाहती हैं कि उनकी बेटी को उज्बेकिस्तान की नागरिकता मिले क्योंकि वो खुद भी वहीं की रहने वाली हैं।
पत्नी के पेरेंट्स बना रहे थे प्रेशर
हालांकि, डायरेक्टर इस बात से राजी नहीं थे। मगर सनम के पेरेंट्स भी उन पर दबाव डाल रहे थे। फारुक कबीर के आरोपों के मुताबिक, तेजस खन्ना ने (Tejas Khanna) जो सनम के पिता हैं उन्होंने हॉस्पिटल के स्टाफ पर भी दबाव बनाने की कोशिश की थी कि इस बच्ची की नेशनलिटी में उज्बेकिस्तान ही मेंशन किया जाए। इतना ही नहीं डायरेक्टर की पत्नी अपने माता-पिता के साथ बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट और बाकी सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स और 7 लाख के सोने के गहने लेकर भाग गईं। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने सनम और उनकी मां को डायरेक्टर की बेटी के साथ अमृतसर में ढूंढ निकला।
सनम के पिता की तलाश जारी
अब पुलिस इन तीनों को मुंबई वापिस ले आई है। आगे की जांच भी फिलहाल की जा रही है। अभी तक पुलिस को तेजस खन्ना नहीं मिले हैं। उनकी तलाश अभी भी जारी है। ऐसे में डायरेक्टर फारुक कबीर ने अब बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर अपनी बेटी के साथ रहने की अनुमति मांगी है। वहीं, वर्सोवा पुलिस ने कोर्ट को कहा था कि उन्होंने इस मामले के बारे में विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (Foreign Regional Registration Office) को इन्फॉर्म कर दिया है। जिसके बाद कोर्ट ने पुलिस को सभी जरूरी कदम उठाने का आर्डर दिया।