Khatron Ke Khiladi 15: ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ के शुरू होने से पहले ही कंटेस्टेंट्स के नाम से पर्दा उठता जा रहा है। जिन सेलिब्रिटीज को रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के शो के लिए अप्रोच भी किया जा रहा है वो नाम भी एक-एक कर रिवील हो रहे हैं। अभी तक कई स्टार्स के नाम सामने आए हैं, जो इस सीजन शो का हिस्सा बन सकते हैं। ज्यादातर लोग तो वो हैं जो बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं। उनमें से 2 नाम तो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ के लिए कंफर्म बताए जा रहे हैं।
कौन हैं ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के 2 कंफर्म कंटेस्टेंट्स?
हाल ही में तेजिंदर बग्गा (Tajinder Bagga) ने ईशा सिंह (Eisha Singh) के ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ में शामिल होने का हिंट दिया था। इसके बाद से ईशा को इस शो का दूसरा कंफर्म कंटेस्टेंट बताया जा रहा है। उनके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में ओरी (Orhan Awatramani) का नाम पहले ही कंफर्म बताया गया था। अब इनके अलावा 2 ऐसे नाम सामने आए हैं, जिन्हें खतरों से खेलने के लिए अप्रोच किया गया है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
मल्लिका शेरावत को किया गया ‘खतरों के खिलाड़ी’ के लिए अप्रोच?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड की ‘मल्लिका’ जो अपनी बोल्डनेस के लिए हॉलीवुड तक मशहूर हैं अब उन्हें भी इस शो में देखा जा सकता है। दरअसल, खबरों के मुताबिक, मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) को रोहित शेट्टी के शो में शामिल होने के लिए अप्रोच किया गया है। अगर वो इस शो में आती हैं, तो बाकी कंटेस्टेंट्स के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी। हालांकि, अभी तक उनकी एंट्री कन्फर्म नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: Urfi Javed के नए लुक ने फिर किया हैरान, दिखाई अनोखी क्रिएटिविटी
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्टर भी करेंगे स्टंट?
दूसरी तरफ टीवी के एक चॉकलेट बॉय का नाम भी अब इस लिस्ट में शामिल हो गया है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) फेम एक्टर मोहसिन खान (Mohsin Khan) के भी शो से जुड़ने के चर्चे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने मोहसिन को अप्रोच तो किया है। हालांकि, अभी मेकर्स और एक्टर ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।