Khatron Ke Khiladi 14 Winner Karanveer Mehra: रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ का ग्रैंड फिनाले हो गया जिसमें शो का विनर मिल चुका है। शो के विजेता बने हैं टीवी एक्टर करण वीर मेहरा जिन्होंने बाकी के चार फाइनलिस्ट अभिषेक कुमार, कृष्णा श्रॉफ, शालीन भनोट और गश्मीर महाजनी को हराकर ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। शो के ग्रैंड फिनाले में क्या-क्या हुआ, चलिए आपको बताते हैं।
फिनाले स्टंट में थे तीन कंटेस्टेंट्स
शो के फिनाले स्टंट में तीन फाइनलिस्ट एक दूसरे के साथ कंपीट कर रहे थे, जिसमें गश्मीर महाजनी, कृष्णा श्रॉफ और करण वीर मेहरा थे। तीनों ही शो में काफी मजबूत दावेदार थे, ऐसे में फिनाले बहुत मुश्किल और टफ होने वाला था। करण वीर मेहरा शो के बाकी कंटेस्टेंट्स को हराकर पहले फाइनलिस्ट भी बने थे।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
खतरनाक था फिनाले स्टंट
फिनाले स्टंट में सबसे पहले रस्सी पर लटकते हुए पानी में जंप करना था, फिर पानी में कुछ दूर तक तैरने के बाद बाहर आकर एक बटन दबाना था। बटन को दबाने के बाद एक हवा में उड़ रहे चॉपर पर खुद से चढ़ना था। लैडर का इस्तेमाल करते हुए कंटेस्टेंट को लटकते हुए चॉपर पर चढ़ना था। इस स्टंट को तीनों ही कंटेस्टेंट्स ने बारी-बारी परफॉर्म किया। गश्मीर सबसे पहले इस स्टंट को परफॉर्म करने गए, जिसके बाद कृष्णा गईं और फिर आखिर में करण वीर गए। इस स्टंट को सबसे कम टाइम में पूरा करके करण वीर शो के विजेता बन गए।
आलिया भट्ट ने रोहित शेट्टी के साथ खूब मस्ती की
‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के फिनाले एपिसोड में बॉलीवुड अभिनेत्री अपने ‘जिगरा’ को-स्टार वेदांग रैना के साथ नजर आईं। इस दौरान आलिया भट्ट ने शो के कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर मस्ती की। इस दौरान आलिया ने शो के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार को एक गाना भी डेडिकेट किया। आलिया ने अभिषेक कुमार को रक्षाबंधन वाला गाना समर्पित करते हुए उन्हें अपना भाई बना दिया, जिसपर अभिषेक काफी दुखी हो गए।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: हादसे के बाद Laughter Chefs पर पहली बार दिखे Sudesh Lehri, Munawar Faruqui को कर दिया Roast