---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

1 मिनट 39 सेकंड का टीजर…. 30 सेकंड तक स्क्रीन पर अंधेरा, केसरी चैप्टर 2 में हुआ हिंदी सिनेमा का पहला एक्सपेरीमेंट

अभय कुमार की आने वाली फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' का टीजर रिलीज हो गया है। फैंस को ये टीजर बेहद पसंद आया है। हालांकि, इस टीजर के शुरू में 30 सेकंड बिल्कुल ब्लैक हैं और ये सिनेमा का पहला एक्सपेरीमेंट है।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Mar 24, 2025 18:14
Kesari Chapter 2
Kesari Chapter 2

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। आज यानी 24 मार्च को अक्षय की आने वाली फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ के टीजर को रिलीज कर दिया गया है। जबसे इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है, तबसे ही वो चर्चा में बना हुआ है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये फिल्म का टीजर ही तो है, तो चर्चा में क्यों है? तो इसकी पीछे इस टीजर के 30 सेकेंड हैं, जो ब्लैक है।

हिंदी सिनेमा का पहला एक्सपेरीमेंट

दरअसल, इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में ये अपनी तरह का पहला एक्सपेरीमेंट है, जहां किसी फिल्म के टीजर में 30 सेकंड तक ब्लैक है। फिल्म के टीजर को देखने के बाद इसके बैकग्राउंड में गोलियों की आवाज सुनाई देती है, लेकिन ये बहुत हैरान करता है और लगता है कि कहीं फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर से कोई गलती तो नहीं होगी, उन्होने टीजर रिलीज तो किया, लेकिन ऐसा लगता है कि इसके ऊपर वो वीडियो लगाना भूल गए हैं।

---विज्ञापन---

30 सेकंड बाद क्या? 

आप ये सोच ही रहे होंगे कि ये 30 सेकंड खत्म हो जाते हैं और फिर जो झटका लगता है कि होश ही उड़ जाते हैं। 1919 में जनरल डायर के ऑर्डर पर जलियांवाला बाग में चली हजारों गोलियों, उसमें शहीद हुए लोग, मची चीख-पुकार और उसके बाद हुए असर पर बहुत सारी फिल्में, वेब सीरीज बन चुकी हैं, लेकिन केसरी चैप्टर 2 के टीजर से ऐसा झटका लगेगा कि किसी ने नहीं सोचा था।

---विज्ञापन---

ज्यादा कुछ रिवील नहीं

1 मिनट 39 सेकंड के टीजर में 30 सेकेंड तक स्क्रीन पर अंधेरा रहता है और फिर बताया जाता है कि 30 सेकेंड में जो हॉरर, जो दर्द आपने महसूस किया उसे सिर्फ सोच कर देखिए कि जलियांवाला बाग कांड में 10 मिनट तक ये गोलियां चली थीं और फिर वहां लाशों को 12 घंटों तक बंद करके छोड़ दिया गया था। इस टीजर में डायरेक्टर करण सिंह त्यागी ने बहुत कुछ रिवील नहीं किया है, बस अहसास करा दिया है कि वो क्या दिखाने जा रहे हैं?

आर. माधवन और अन्नया पांडे

57 सेकेंड तक उस खौफनाक मंजर के अहसास को आप तक पहुंचाने के बाद सी शंकरन नायर बने अक्षय कुमार गुरुद्वारे में मत्था टेकते नजर आते हैं और वकील की वर्दी में पूरी ब्रिटिश सल्तनत से टकरा जाते हैं। 1 मिनट 18 सेकेंड के बास टीजर में क्रेडिट रोल आने लगता है लेकिन बैकग्राउंड स्कोर इतना जोरदार है कि आप रूकते हैं। इस फिल्म में आर. माधवन और अन्नया पांडे भी हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म?

डायरेक्टर करण सिंह त्यागी ने बहुत खूबी से ‘केसरी 2’ के टीजर में बहुत कुछ बिना दिखाए इंट्रेस्ट जगा दिया है। 18 अप्रैल को केसरी 2 रिलीज होनी है और अभी फिल्म का पहला एसेट यानी टीजर रिलीज किया गया है और अगले दो हफ्ते में ट्रेलर और इसके गाने भी सामने आएंगे, तब पता चलेगा कि ‘केसरी 2’ की कहानी में क्या वाकई वो दम है? जो करण जौहर दावा कर रहे हैं कि ये उनके लिए धर्मा की अब तक की सबसे प्राउडेस्ट फिल्म है।

यह भी पढ़ें- रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर ‘जाट’ के लिए कौन बना चुनौती? किससे होगी सनी देओल की टक्कर?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Mar 24, 2025 06:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें