Kaun Banega Crorepati 15: 17 अगस्त को अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म ‘घूमर’ (Ghoomer) रिलीज हुई है। फिल्म में सैयामी खेर (Saiyami Kher), शबाना आजमी (Shabana Azmi) और अंगद बेदी (Angad Bedi) भी नजर आ रहे हैं। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। फिल्म अपनी ओपनिंग डे से ही कमाई के मामले में बहुत धीमी चाल रही है। इसी बीच फिल्म की स्टार कास्ट और डायरेक्टर फिल्म के प्रमोशन के लिए अपने पिता और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ (Kaun Banega Crorepati 15) में पहुंचे।
शो के कुछ फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, जिनको पसंद भी किया जा रहा है, लेकिन इस आने वाले एपिसोड में अमिताभ बेटे अभिषेक से 6 लाख 40 हजार रुपये के लिए ऐसा सवाल करते हैं, जिसको वेकर वो ट्रोल होने लगते हैं। यजूर्स का कहना है कि वो अपने बेटे से बेहद आसान सवाल कर रहे हैं।
Abhishekh Bachchan ne aa ke ghooma diya khel aur banaye apne hi rules! 🤭
Dekhiye #KaunBanegaCrorepati aaj raat 9 baje, sirf #SonyEntertainmentTelevision par.#KBC15#KaunBanegaCrorepati#KBCOnSonyTV#KBCOnSonyEntertainmentTelevision#NewBeginning pic.twitter.com/yYozE2mSgw
---विज्ञापन---— sonytv (@SonyTV) August 16, 2023
यह भी पढ़ें: जानें किस रेयर बीमारी का सामना कर रहे हैं Ranbir Kapoor, आलिया भट्ट को हमेशा बनी रहती है चिंता
बेटे Abhishek से पिता अमिताभ ने पूछा आसान सवाल
अमिताभ बच्चन ने पूछा कि ‘IPL 2023 के एक मैच के आखिरी में Kolkata Knight Riders के किस बेटमैन ने लगातार 6 छक्के मारे थे?’ इस सवाल के ऑप्शन थे – आंद्रे रसेल, नितीश राना, रिंकू सिंह या वेंकटेश अय्यर। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से पूछे गए इस सवाल को लेकर यूजर्स ने बिग बी को खूब ट्रोल किया। यूजर्स का कहना है कि ‘बेटे से इतना आसान सवाल और दूसरे को शो क्विट करने लिए मजबूर किया जाता है’।
I love this game, just love it!
Team #Ghoomer at #KBC15.@SrBachchan#RBalki @SaiyamiKher pic.twitter.com/xB0zXS2Ny6— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) August 18, 2023
यूजर्स Amitabh Bachchan को कर रहे ट्रोल
शो के टीजर वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को ट्रोल कर रहे हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा ‘बेटे को जिताने के लिए इतना आसान सा सवाल। हां पैसा तो घर में ही रहेगा’। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘ये कुछ ज्यादा ही आसान नहीं हो गया’। एक और यूजर लिखता है कि ‘ये सब स्क्रिप्टेड है’।