---विज्ञापन---

KBC 15: अमिताभ बच्चन को मिला शो का पहला करोड़पति, 21 साल के इस शख्स ने रचा इतिहास; जानें क्या था 7 करोड़ का सवाल?

Kaun Banega Crorepati 15 Winner Jaskaran Singh: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ (Kaun Banega Crorepati 15) अपने पहले करोड़पति को लेकर सुर्खियों में है। हाल में बिग बी के शो को उसका पहला करोड़पति मिल चुका है, जिसने शो का इतिहास बदल दिया। हाल के एपिसोड में […]

Edited By : Vandana Saini | Updated: Sep 1, 2023 12:24
Share :
Kaun Banega Crorepati 15 Winner Jaskaran Singh
Kaun Banega Crorepati 15 Winner Jaskaran Singh

Kaun Banega Crorepati 15 Winner Jaskaran Singh: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ (Kaun Banega Crorepati 15) अपने पहले करोड़पति को लेकर सुर्खियों में है। हाल में बिग बी के शो को उसका पहला करोड़पति मिल चुका है, जिसने शो का इतिहास बदल दिया। हाल के एपिसोड में शो में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan KBC 15) के सामने हॉट सीट पर पंजाब के रहने वाले जसकरण सिंह (Jaskaran Singh) बैठे, जिन्होंने एक के बाद एक कई पड़ाव पार करते हुए आखिर में 7 करोड़ के सवाल तक पहुंच गए।

जसकरण सिंह (Kaun Banega Crorepati 15 Winner) के जीत की एक झलक का प्रोमो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वो 1 करोड़ के सवाल को आसानी से पार कर लेते हैं और 7 करोड़ के सवाल तक पहुंच जाते हैं। हालांकि, इसके बाद सातवें सवाल पर जसकरण सिंह थोड़ा सोज-समझ कर जवाब देते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Pratyusha Banerjee को बॉयफ्रेंड ने किया था सुसाइड के लिए मजबूर, कोर्ट ने खारिज की Rahul Raj Singh की आरोप-मुक्त याचिका

Big B को 20 दिनों में मिला पहला करोड़पति

शो के इस प्रोमो के सामने आने के बाद दर्शकों को भी शो के टेलीकास्ट होने का बसेब्री से इंतजार है। ये शो 4 और 5 को टेलीकास्ट किया जाएगा। प्रोमो में 1 करोड़ जीतने के बाद जसकरण को काफी खुश होता हुआ देखा जा सकता है। साथ ही अमिताभ बच्चन भी अपनी सीट से उठकर उनको बधाई देते हैं, जिसके बाद बिग बी उनसे 7 करोड़ का सवाल पूछते हैं, जिसपर सभी की सांसे अटक जाती है। कमाल की बात ये है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को महज 20 दिनों में अपने क्विज शो का पहला करोड़पति मिला है।

UPSC की तैयार कर रहे हैं KBC 15 के वीनर

बता दें कि पंजाब के एक छोटे से गांव खालरा के रहने वाले जसकरण सिंह (Jaskaran Singh) देश की सबसे प्रतिष्ठित परिक्षा UPSC की Civil Service Examination में एंट्री की तैयारी कर रहे हैं। वो पहली बार इस परीक्षा में बैठने वाले हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि जसकरण सिंह की तैयारी KBC 15 के दौरान काफी काम आई और आने वाले समय ये तैयारी उनके काफी काम आ सकती है।

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Sep 01, 2023 12:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें