Amitabh Bachchan KBC 15: सदी के महानयक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ (Kaun Banega Crorepati 15) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। शो में हर दिन हॉट सीट पर नए-नए कंटेस्टेंट्स आते हैं और लाखों में जीत कर जाते हैं। शो में कई कंटेस्टेंट्स ऐसे भी आते हैं, जो कुछ सवालों पर अटक जाते हैं और अच्छी खासी जीती राशि खो बैठते हैं। ऐसा ही कुछ शो के लेटेस्ट (KBC 15) एपिसोड में हुआ हैं। इस बार हॉट सीट पर आनंद राजू (Anand Raju) बिग बी के सामने बैठे थे। उन्होंने कई सवालों के सही जवाब दिए, लेकिन 25 लाख के सवाल पर वो अटक गए।
आनंद राजू ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ (Kaun Banega Crorepati 15) के लेसेट्स एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर आनंद राजू ने 6 लाख 40 हजार रुपये तक के सवाल का सही जवाब दिया, लेकिन 25 लाख के सवाल पर वो अटक गए, जिसके बाद उन्होंने गेम क्विट कर लिया।

Amitabh Bachchan KBC 15 Anand Raju (Credit – Google)
यह भी पढ़ें: ‘ये गूंगे और अनपढ़, मैं ज्यादा इंटेलिजेंट…’, The Kashmir Files के डायरेकर ने इन स्टार्स पर साधा निशाना
25 लाख के सवाल पर क्विट किया गेम
KBC 15 के कंटेस्टेंट आनंद राजू (Anand Raju) से जब 25 लाख का सवाल किया गया तो वो सोच में पड़ गए। वो इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद उन्होंने गेम क्विट कर दिया। दरअसल, इस सवाल को लेकर आनंद राजू के पास किसी तरह की कोई जानकारी नहीं थी।
इसके बाद आनंद ऑडियंस पोल लाइफलाइन का इस्तेमाल करना चाहते थे, जिसमें ऑप्शन डी को सबसे ज्यादा वोट मिलते थे। इसके बाद वो वीडियो कॉल ए फ्रेंड का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनको भी इस सवाल का सही जवाब नहीं पता होता, जिसके बाद वो इस सवाल पर शो गेम क्विट कर देते हैं।

Amitabh Bachchan KBC 15 Anand Raju Question (Credit – Google)
ये है था सवाल क्या आप जानते हैं इसका सही जवाब
रुडयार्ड किपलिंग का घर नौलखा जहां उन्होंने द जंगल बुक लिखी थी किस देश में स्थित है? जिसके चार ऑप्शन हैं। (A). अमेरिका (B). पाकिस्तान (C). यूके (D). श्रीलंका। KBC 15 में पूछे इस सवाल का सही जवाब ‘अमेरिका है।