---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

टीवी की बहू के घर गूंजी किलकारियां, बेबी गर्ल या बेबी बॉय किसे दिया जन्म?

Aditi Dev Sharma Gives Birth To New Baby: टीवी के फेमस कपल ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। इस खुशी के मौके को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने सभी फैंस के साथ उन्होंने शेयर किया है।

Author Published By : Himanshu Soni Updated: Nov 25, 2024 13:45
Aditi Dev Sharma
Aditi Dev Sharma

 

Aditi Dev Sharma Gives Birth To New Baby:टीवी शो ‘कथा अनकही’ फेम एक्ट्रेस अदिति देव शर्मा और उनके पति सरवार अहुजा ने हाल ही में अपने घर में एक नन्ही परी का स्वागत किया है। ये खुशखबरी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की है। अदिति और सरवार ने नन्हीं बेटी को जन्म दिया है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

41 साल की उम्र में बनीं मां

साल 2019 में अदिति और सरवार ने अपने पहले बच्चे सर्ताज का स्वागत किया था और अब पांच साल बाद उनके घर में बेटी आई है। इस खुशी के मौके पर अदिति ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनके बेटे सर्ताज भी नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में सर्ताज ने स्लेट थामी हुई है, जिस पर लिखा है, ‘बड़ा भाई बन गया।’ दूसरी तस्वीर में वो स्लेट पकड़े हुए हैं, जिस पर लिखा है, ‘ये एक लड़की है।’ इन तस्वीरों में परिवार के सभी सदस्य खुशी से मुस्कुरा रहे हैं और उनकी खुशी और प्यार साफ नजर आ रहा है।

पोस्ट में अदिति की खुशी आई नजर

अदिति ने अपनी बेटी के आने की खुशी में लिखा, ‘प्रिय बेटी जब तुम इस दुनिया में आईं तो हम पहले ही जानते थे कि तुम बहुत प्यार, दुआ और उम्मीदों के साथ आ रही हो।’ उन्होंने आगे कहा, “वो यहां है और वो अद्भुत है। तुम्हारी नन्ही-नन्ही बाहों, छोटी-छोटी उंगलियों, चमकती आंखों और तुम्हारी हंसी ने हमारी जिंदगी बदल दी है। हम शुक्रगुजार हैं कि हमें सबसे अच्छा आशीर्वाद मिला है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aditi Sharma (@aditidevsharma)

अदिति की इस पोस्ट के बाद कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स ने अपनी शुभकामनाएं दीं। शक्ति अरोड़ा ने लिखा, ‘बहुत प्यारी…बधाई हो आपको दोनों को, भगवान आपको आशीर्वाद दे।’ वहीं करण वीर ग्रोवर ने भी बधाई दी, ‘बधाई हो मम्मी और डैडी को और बड़े भाई को भी।’ वहीं एक्ट्रेस नेहा सक्सेना ने भी बधाई दी और इस दौरान सभी फैंस ने बधाई दी।

2014 में हुई अदिती की शादी 

अदिति देव शर्मा की शादी सरवार अहुजा से 2014 में हुई थी। इसके बाद उन्होंने 2019 में सर्ताज को जन्म दिया। इस समय वो और उनके परिवार के सदस्य अपनी बेटी के आने से बेहद खुश हैं और अपनी इस नई शुरुआत को पूरे जोश और प्यार से मना रहे हैं।

काम की बात करें तो अदिति ने हाल ही में ‘कथा अनकही’ सीरियल में अभिनय किया, जिसमें उन्होंने अदनान खान के साथ मुख्य भूमिका निभाई। ये शो 2022 से 2023 तक प्रसारित हुआ। इसके अलावा अदिति ने कई दूसरे टीवी शोज और फिल्मों में भी काम किया है।

यह भी पढ़ें: ‘मुझे अब एक्टिंग छोड़ देनी चाहिए’, Abhishek Bachchan ने पिता Amitabh से क्यों कही थी ये बात?

First published on: Nov 25, 2024 01:32 PM

संबंधित खबरें