---विज्ञापन---

Kashmera Shah Funny Video: कश्मीरा शाह की मेड ने किया उनका बुरा हाल, पति कृष्णा अभिषेक ने दिए थे पैसे

Kashmera Shah Viral Video: बी-टाउन सेलेब्स से लेकर टीवी इंडस्ट्री के कलाकारों तक अब हर कोई सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। इस प्लैटफॉर्म के जरिए ये सेलेब्स अपने फैंस से जुड़े रहने की कोशिश करते हैं और उनके साथ अपनी हर एक अपडेट्स भी साझा करते हैं। इनमें से कई सितारे ऐसे हैं, जो […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Sep 13, 2022 12:09
Share :

Kashmera Shah Viral Video: बी-टाउन सेलेब्स से लेकर टीवी इंडस्ट्री के कलाकारों तक अब हर कोई सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। इस प्लैटफॉर्म के जरिए ये सेलेब्स अपने फैंस से जुड़े रहने की कोशिश करते हैं और उनके साथ अपनी हर एक अपडेट्स भी साझा करते हैं। इनमें से कई सितारे ऐसे हैं, जो फनी वीडियोज के जरिए अपने चाहनेवालों को एंटरटेन करते देखे जाते हैं।

अभी पढ़ें New York Fashion Week में हरनाज संधू ने ढाया कहर, वीडियो में देखें उनके किलर लुक्स

---विज्ञापन---

ऐसा ही एक वीडियो मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल कश्मीरा शाह का भी सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कश्मीरा शाह चीखती-चिल्लाती नजर आ रही हैं। क्लिप में कश्मीरा के तमाम मिन्नतों और चीखने चिल्लाने के बावजूद उनकी काम वाली उनपर रहम करती नजर नहीं आती। वीडियो में देखा जा सकता है कि कश्मीरा की मेड उनके पैर पकड़कर खींचती रही और नो मसाज करवाने से मना करती रहीं।

https://www.instagram.com/reel/CiW5aW6gcKJ/?utm_source=ig_web_copy_link

---विज्ञापन---

कश्मीरा ने इस वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है, जो देखते ही देखते वायरल होता जा रहा है। वीडियो के आखिर में कश्मीरा की हालत ऐसी हो गई है कि उन्हें देखकर हर कोई हैरान है। इस पोस्ट को साझा करते हुए कश्मीरा शाह ने अपने पति कृष्णा अभिषेक और ननंद आरती सिंह के अलावा कई अन्य सेलेब्स को भी टैग किया है। हालांकि, जिस एक बात ने नेटिजेंस का ध्यान खींचा वो है कश्मीरा के पति और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के कमेंट ने।

अभी पढ़ें Brahmastra World Wide BO Collection Day 3: दुनियाभर में ब्रह्मास्त्र का बजा डंका, पुष्पा समेत कई फिल्मों को पछाड़ा

वीडियो में आप देखेंगे कि कश्मीरा (कश्मीरा शाह) कुर्सी पर बैठी आराम से कामवाली से मसाज करवा रही हैं। जैसे-जैसे काम वाली मालिश करती जाती है, कश्मीरा के चेहरे के भाव कंधों और हाथों पर बदलने लगते हैं। कश्मीरा के चेहरे के हाव-भाव के साथ-साथ आपको वीडियो के बैकग्राउंड में वीडियो शूट करने वाले शख्स की आवाज भी सुनाई देगी। इस फनी वीडियो पर कृष्णा ने कमेंट किया है, ‘इसको मैंने ही पैसे दिए थे तुम्हें टॉर्चर करने के।’

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 12, 2022 03:17 PM
संबंधित खबरें