Kartik Aaryan New Film Announcement: कार्तिक आर्यन आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। क्यूट बॉय और मां के लाडले कार्तिक ने आखिरकार करण जौहर संग दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। दरअसल कार्तिक आर्यन और करण जौहर साथ में फिल्म करने जा रहे हैं। कार्तिक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की घोषणा की है। कार्तिक ने जन्मदिन के मौके पर करण ने भी इस फिल्म की घोषणा की है। बता दें कि एकता कपूर भी इस फिल्म से जुड़ी हुई हैं।
धर्मा प्रोडक्शन ने किया पोस्ट
एक्स पर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने इस बात की घोषणा करते हुए पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में लिखा है, लाइट्स कैमरा और सरप्राइज। हम एक नई कहानी की घोषणा करते हुए काफी रोमांचित महसूस कर रहे हैं। जिसे धर्मा प्रोडक्शंस और बालाजी टेलीफिल्म्स का साथ मिल गया है। कार्तिक आर्यन अभिनीत और संदीप मोदी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। फिल्म 15 अगस्त, 2025 को रिलीज होगी।’ करण, एकता के साथ मिलकर इस फिल्म को बनाने वाले हैं।
यह भी पढ़े: डांस करते-करते धड़ाम से गिरे Shahid Kapoor, वायरल हो रहा वीडियो
करण जौहर ने कार्तिक को विश किया बर्थडे
इस पोस्ट के बाद करण जौहर ने कार्तिक आर्यन को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, ईश्वर करे कि हमारा साथ यहां से और फले-फूले और बड़े पर्दे पर जादू चलना बंद न हो। एकता तुम्हारा दोस्त होना बेस्ट चीज है और अब तुम्हारे साथ काम करना भी इससे अलग नहीं होगा। इस पोस्ट पर भी लोगों के जमकर कमेंट्स आ रहे हैं। करण के एक फॉलोवर ने लिखा, कन्ट्रोवर्सी खत्म? एक और कमेंट है, ‘कर्तिक आर्यन इतने बड़े अक्षरों में लिखा है, ये दिखाने के लिए कि आप दोनों एक हो गए हो।’
क्या था कार्तिक-करण का विवाद
बता दें कि साल 2021 में करण जौहर और कार्तिक आर्यन के साथ विवाद की खबरें सामने आईं थीं। खबरें थीं की करण जौहर और कार्तिक आर्यन में दोस्ताना 2 को लेकर विवाद हुआ था। कार्तिक आर्यन पर अनप्रोफेशनल होने का भी आरोप लगा था। कहा जा रहा था कि कार्तिक आर्यन इस फिल्म के लिए ज्यादा पैसे मांग रहे थे। इस बारे में जब कार्तिक आर्यन से आप की अदालत में सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था, ‘मैंने कभी कोई फिल्म पैसे की वजह से नहीं छोड़ी, मैं लालची हूं, लेकिन स्क्रिप्ट का न कि पैसों का।’