---विज्ञापन---

कितनी बड़ी हो गई है karishma Kapoor की बेटी? फेसबुक पर वायरल हो रहीं तस्वीरें

Karisma Kapoor Daughter Samaira: करिश्मा कपूर की बेटी समायरा बहुत फिट हैं और अक्सर उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Jan 11, 2024 10:46
Share :
samaira kapoor with karisma and kareena
करिश्मा कपूर की बेटी समायरा अपनी मां और मौसी करीना कपूर के साथ। Image Credit: Social Media

Karisma Kapoor Daughter Samaira: करिश्मा कपूर अपने समय की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक थीं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। गोविंदा के साथ एक्ट्रेस की फिल्मों को खूब पसंद किया गया है। आज के दौर में करिश्मा कपूर भले ही फिल्मों में एक्टिव न हो लेकिन उनकी बेटी समायरा खूबसूरती में अपनी मां और मौसी करीना कपूर को भी मात देती हैं। समायरा इस वक्त 18 साल की हैं और वह बहुत ग्लैमरस हैं। बता दें कि करिश्मा कपूर के दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी। एक्ट्रेस अपने दोनों बच्चों के साथ खास बॉन्ड शेयर करती हैं।

बेहद खूबसूरत स्टारकिड

---विज्ञापन---

करिश्मा की लाडली समायरा ने जब से अपनी अदाएं दिखाई हैं, तब से सभी लोग उनके दीवाने हो चुके हैं। खबरें तो यह भी हैं कि वह बहुत जल्द बॉलीवुड की गलियों में कदम रख सकती हैं। खूबसूरती के मामले में समायरा अपनी मौसी करीना को भी पीछे छोड़ती हैं। खबरें हैं कि वह बहुत ही मेहनती हैं और पढ़ाई पर भी बहुत ध्यान देती हैं। इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि उनको गरीबों की मदद करना पसंद है।

यह भी पढ़ें: ‘इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ से नवाजे गए Shahrukh Khan, इमोश्नल स्पीच से बंद किया हेटर्स का मुंह

फेवरेट स्टारकिड हैं समायरा

समायरा अपनी मौसी करीना कपूर के काफी करीब हैं। वह करीना की तरह फिटनेस पर भी काफी ध्यान देती हैं। करिश्मा की बेटी का स्टाइल स्टेटमेंट और किलर एटीट्यूड फैंस को बहुत इम्प्रेस करता है। समायरा फेवरेट स्टारकिड्स में से एक हैं, जो कि बहुत पसंद की जाती हैं। समायरा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि करिश्मा की बेटी उनकी छोटी बहन की तरह लगती हैं।

समायरा को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं फैंस

करीना और संजय कपूर का तलाक काफी समय पहले हो गया था। जिसके बाद उन्होंने अकेले दम पर अपने दोनों बच्चों को बड़ा किया है। करिश्मा के फैंस अब उनकी तरह समायरा को भी बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं। अब यह देखने वाली बात होगी कि समायरा के फैंस की इच्छा कब पूरी होगी।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Jan 11, 2024 10:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें