Singham Again : सिंघम अगेन से बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान का फर्स्ट दमदार लुक वायरल हो चुका है। इस फोटो में करीना हाथ में बंदूक लिए नजर आ रहीं हैं। करीना के इस लुक ने फैंस की बेकरारी को और भी बढ़ा दिया है।
करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है। करीना ने लिखा है कि ‘आज मैं आप सभी को सिंघम की सबसे बड़ी ताकत से मिलवाने जा रही हूं। इसका नाम है अवनी बाजीराव सिंघम। इस फोटो में करीना हाथ में बंदूक लिए नजर आ रहीं हैं। करीना के इस लुक ने फैंस की बेकरारी को और भी बढ़ा दिया है। निर्देशक रोहित शेट्टी फिल्मों में अपने धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस की वजह से लोगों के बीच काफी पॉपुलर है।
फैंस रोहित की यूनिवर्स फिल्म सिंघम अगेन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। करीना के इस इंस्टाग्राम पोस्ट ने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। तो वहीं फैंस के एक्साइटमेंट को दोगुना करने के लिए फिल्ममेकर्स धीरे- धीरे फिल्म के सभी किरदार के नाम और उनके लुक का पर्दा फाश कर रहे हैं। रोहित की फिल्म सिंघम और सिंघम रिटर्न्स ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। अब लोगों को फिल्म सिंघम अगेन की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।
करीना कपूर का फर्स्ट लुक
निर्देशक रोहित शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिंघम अगेन’ से अवनी बाजीराव यानी की करीना कपूर के नाम के साथ ही उनके लुक से भी पर्दा उठ गया है। करीना कपूर ने फिल्म में उनका पहला लुक और नाम अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म का फैंस तहे दिल से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की यह 5वीं फिल्म है। इससे पहले सिंघम, सिंघम रिटर्न्स , सिंबा और सूर्यवंशी आई थी।
Fierce, Strong and Singham’s strength! Meet Avni Singham! #SinghamAgain #KareenaKapoorKhan @ADFFilms @RSPicturez @jiostudios @RelianceEnt #Cinergy pic.twitter.com/q1d5R580db
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) November 8, 2023
यह भी पढ़े: किसकी तरह दिखेंगे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बच्चे! इस वीडियो में हुआ खुलासा
अजय देवगन से दिखी केमिस्ट्री
करीना कपूर ने फिल्म के लीड हीरो अजय देवगन की तारीफों में कसीदे भी पढ़ दिए। करीना ने लिखा कि 2007 में उन्होंने अजय के साथ पहली बार फिल्म में काम किया था। दोनों स्टार्स ने अबतक 3 ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं हैं। जिनमें गोलमाल रिटर्नस, गोलमाल 3, सिंघम रिटर्नस शामिल है। वहीं अब वह दोनों अपने चौथे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिसका नाम सिंघम अगेन है। करीना ने यह भी लिखा कि ’16 साल से हम एक साथ काम कर रहे हैं, लेकिन हमारे बीच कुछ भी नहीं बदला।’ करीना ने फनी अंदाज में लिखा कि ‘बेबो अभी भी स्वीट, सिंपल और मेहनती है’ बता दें कि करीना यहां अजय देवगन की बात कर रही हैं।’