---विज्ञापन---

Kareena की ब्लॉकबस्टर फिल्म में निभाया था अहम किरदार, फिर भी आज तक कामयाबी से कोसों दूर है यह एक्टर

Jab We Met Actor Tarun Arora: करीना कपूर और शाहिद कपूर की 'जब वी मेट' में सबसे अहम किरदार निभाने वाले इस एक्टर को आज तक इंडस्ट्री में वो पहचान और कामयाबी नहीं मिल सकी, जिसके वो हकदार थे।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Nov 15, 2023 18:34
Share :
Jab We Met Actor Tarun Arora (Photo Credit - Social Media)
Jab We Met Actor Tarun Arora (Photo Credit - Social Media)

Jab We Met Actor Tarun Arora: आखिरी बार फिल्म ‘जाने जान’ (Jaane Jaan) में नजर आईं करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जब वी मेट’ (Jab We Met) साल 2007 में रिलीज हुई थी। 15 करोड़ के बजट में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म में कई किरदार नजर आए थे, जिनको काफी पसंद किया गया था। फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की (गीत) पर आधारित थी, जो अपनी लाइफ को खुलकर जीती है और उसको एक लड़के (अंशुमान) से प्यार हो जाता है।

अंशुमान को पाने के लिए वो शाहिद (आदित्य) कपूर की मदद लेती है, लेकिन अंशुमान गीत से प्यार नहीं करता। वहीं, जब गीत और आदित्य के बीच प्यार हो जाता है तब अंशुमान गीत के पास आता और उसके सामने प्यार का इजहार करता है, लेकिन अब कुछ नहीं होता। फिल्म में अंशुमान का किरदार भले ही छोटा था, लेकिन उस किरदार को खूब पसंद किया गया था। इस किरदार को तरुण अरोड़ा (Tarun Arora) ने निभाया था।

कौन है Tarun Arora?

तरुण अरोड़ा (Jab We Met Actor Tarun Arora) भी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने कई फिल्मों में अपने अभिनय और किरदार से दर्शकों का दिल जीता, लेकिन उनको इंडस्ट्री में वो मुकाम नहीं मिल पाया, जिसके वो हकदार थे। अपने एक इंटरव्यू के दौरान तरुण ने अपने करियर और फिल्मों के बारे में खुलकर बात की। तरुण ने अपने इंटरव्यू के दौरान बताया था, ”जब वी मेट’ में निभाए आइकॉनिक किरदार का कोई फायदा नहीं हुआ’। एक्टर ने बताया था, ‘उनको इस बात की पूरी उम्मीद थी कि ‘जब वी मेट’ में निभाया यह किरदार उनके करियर के लिए नई दिशा बनेगा, लेकिन अफसोस ऐसा कुछ नहीं हुआ’।

यह भी पढ़ें: 90 दशक में इन भूतों ने उड़ा दी थीं रातों की नींदें, फिल्में देख मां के पल्लू में छिप जाते थे बच्चे

 

‘Jab We Met’ के आइकॉनिक किरदार का नहीं मिला लाभ

हालांकि, एक्टर अब फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना चुके हैं, लेकिन किसी न किसी इवेंट में नजर आ जाते हैं। एक्टर की सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग हैं। एक्टर अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं और अपनी फिटनेस से जुड़े मोटिवेशन फोटो-वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। एक्टर ने एक बार बताया था, ”जब वी मेट’ को मैं अपनी लाइफ का एक बड़ा टर्निंग पॉइंट मानता हूं। इस फिल्म से मुझे अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत कॉन्फिडेंस मिला, लेकिन फिल्म मेरी प्रोफेशनल लाइफ के तौर पर आगे नहीं लेजा पाई। मुझे उम्मीद थी कि यह फिल्म मेरे करियर को नई दिशा और उड़ान देगी, लेकिन ये सोच गलत थी। हां… मुझे अच्छे ऑफर्स मिलेंगे, लेकिन सारे किरदार ‘अंशुमान’ से मिलते-जुलते ही रहे’।

HISTORY

Written By

Vandana Saini

First published on: Nov 15, 2023 06:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.