Alia Bhatt Ranveer Singh Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani: बॉलीवुड में बायोपिक का चलन तो आम बात है। लेकिन बेहद कम ऐसे सेलिब्रिटीज होते हैं जिनकी असल जिंदगी पर फिल्म की कहानी बनाई जाए। लेकिन बॉलीवुड का एक ऐसे एक पावर कपल है जिसकी लव स्टोरी हाल ही में बड़े पर्दे पर दर्शाई गई थी। अब खुलासा हुआ है कि करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) भी बॉलीवुड कपल की रियल लाइफ लव स्टोरी बार बनाई गई थी। इस फिल्म की कहानी किस जोड़ी से इंस्पायर्ड थी ये जानकर आपको भी यकीन नहीं होगा।
सलमान खान के भाई-भाभी नहीं ये हैं इंस्पिरेशन
बता दें, इस फिल्म की रिलीज से पहले ऐसी रूमर्स सामने आई थी कि ये कहानी सलमान खान (Salman Khan) के भाई सोहेल खान (Sohail Khan) और सीमा सजदेह (Seema Sajdeh) की लव स्टोरी से इंस्पायर्ड है। हालांकि, अब इस फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर ने इन रूमर्स पर फुल स्टॉप लगा दिया है। साथ ही ये भी रिवील किया कि ये कहानी असल जिंदगी में किस सेलिब्रिटी की लव स्टोरी है। वैसे जिससे इंस्पिरेशन लेकर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ बनाई गई है उनकी लव स्टोरी से हर कोई वाकिफ है।
इस कपल पर बनी है फिल्म की कहानी
ये कपल कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और उनकी वाइफ ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) हैं। करण ने अब रिवील किया है कि उन्होंने अक्षय और ट्विंकल के बीच ही इस तरह की दोस्ती देखी थी। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की स्टोरी ने ही उनकी फिल्म के लीड कैरेक्टर के बीच रील लाइफ रिश्ते को इंस्पायर किया। करण ने कहा, “उनकी शादी में जबरदस्त दोस्ती है। मैंने उनके साथ डिनर किया है, उनके साथ खाना खाया है, उनके साथ घूमा हूं और उनके बीच जबरदस्त कम्फर्ट है।”
करण ने बताई वजह
अपनी बात पूरी करते हुए करण जौहर ने आगे कहा, “वो उसे मजाकिया लगती है, ट्विंकल को वो अच्छा लगता है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि दो लोग जो अलग तरह के समाज से आए हैं, उन्हें प्यार नहीं हो सकता है। ये ऐसा है जैसे हमने खुद को बक्से में डाल दिया हो। जैसे जब हम कोई रिश्ता ढूंढ रहे होते हैं तो हम खुद को उन जगहों पर रखते हैं जहां हम कम्फर्टेबल होते हैं। लेकिन कल, तुम्हें कहीं भी किसी से प्यार हो सकता है।”