---विज्ञापन---

शादी के बाद कैसे बदलीं Kapil Sharma की मां? नेशनल टीवी पर किया खुलासा

Kapil Sharma: पॉपुलर कॉमेडिन कपिल शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी मां से कहते हैं कि मम्मी आप बदल गई हो।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Dec 16, 2024 18:02
Share :
Kapil Sharma mother
Kapil Sharma mother

Kapil Sharma: पॉपुलर कॉमेडिन कपिल शर्मा अक्सर ही अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। टीवी पर उनका शो भी बेहद पॉपुलर रहा है और अब वो ओटीटी पर अपना जलवा दिखा रहे हैं। सोशल मीडिया पर कपिल के शो के पुराने क्लिप वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक क्लिप अब इंटरनेट पर सामने आया है, जिसमें कपिल कह रहे हैं कि शादी की बाद उनकी मां बदल गई हैं। आइए जानते हैं कैसे?

प्रियंका ने किया सवाल

दरअसल, इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो क्लिप की बात करें तो इसमें देखा जा सकता है कि प्रियंका चोपड़ा नजर आ रही हैं। पीसी, कपिल से कहती हैं कि तुम हमेशा सबसे सवाल करते हो, आज मैं तुमसे पूछना चाहती हूं। इसके आगे उन्होंने कहा कि मुझे ये जानना है कि क्या तुम अपनी वाइफ को हंसा सकते हो या नहीं।

---विज्ञापन---

कपिल की मां ने दिया जवाब

प्रियंका के इस सवाल पर कपिल कहते हैं कि गिलास टूटा ना। इसके आगे एक्ट्रेस कपिल की मां से कहती हैं कि अगर कभी आपमें और गिनी में नोक-झोंक हो जाए, तो कपिल पहले किसको मनाएगा, तो कपिल की मां जवाब देती हैं कि पहले बीवी को ही मनाएगा। इस पर कपिल कहते हैं कि शादी के बाद लड़का-लड़की बदलते हैं मेरी तो मां ही बदल गई।

---विज्ञापन---

मम्मी बदल गई- कपिल

कपिल ने आगे कहा कि मम्मी मैंने कभी ऐसा किया है, आप बदल गईं। कपिल के इस जवाब पर सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं। इसके बाद कपिल की मां कहती हैं कि वो मुझसे भी बहुत प्यार करता है। फिर कपिल कहते हैं कि सीख गई हो मम्मी, अगले सीजन में आपको भी कास्ट करूंगा।

यूजर्स ने किए कमेंट्स

बता दें कि इंटरनेट पर सामने आया कपिल का ये वीडियो पुराना है और इस पर लोगों ने जमकर रिएक्ट भी किया है। एक यूजर ने वीडियो पर लिखा कि वाह, मजा आ गया। दूसरे यूजर ने कहा कि आंटी ने क्या जवाब दिया है। तीसरे यूजर ने कहा कि मजा आ गई आंटी का जवाब सुनकर। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस वीडियो पर किए हैं।

यह भी पढ़ें- ‘मैं टेंशन में आ गया था…’, Aishwarya Rai का भाई बनने के लिए Randeep Hooda ने की कड़ी मेहनत

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Dec 16, 2024 06:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें