Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 9: ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 9 दिन हो गए हैं. बॉक्स ऑफिस पर अभी भी ये फिल्म छाई हुई है. वहीं ऋषभ शेट्टी की एक्टिंग को भी काफी पसंद किया जा रहा है. कमाई के मामले में ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने महज 9 दिनों में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 9वें दिन भी ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ की कमाई में उछाल देखने को मिला है. वहीं आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो अपकमिंग वीकेंड पर भी कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है. फिल्म भारत के साथ-साथ दुनिया भर में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. चलिए जानते हैं मूवी ने अब तक कितनी कमाई की है?
9वें दिन कितनी की कमाई?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार ‘कांतारा चैप्टर 1’ की कमाई में 9वें दिन उछाल देखने को मिला है. ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने 9वें दिन 22 करोड़ की धमाकेदार कमाई की है. पहले वीकेंड पर मूवी ने 118 करोड़ की धांसू कमाई कर अपना नाम इस साल की बड़ी फिल्मों की लिस्ट में शामिल कर लिया. 8वें दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली थी लेकिन 9वें दिन फिर फिल्म की कमाई में उछाल आ गया. भारत में फिल्म ने अब तक 359.40 करोड़ की कमाई कर ली है.
यह भी पढ़ें: 500 करोड़ से कितनी दूर Kantara Chapter 1? 8वें दिन ऋषभ शेट्टी की फिल्म में आई गिरावट

‘कांतारा चैप्टर 1’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
वहीं दूसरी ओर ‘कांतारा चैप्टर 1’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में बात करें तो ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने 503.75 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर ली है. अपकमिंग वीकेंड पर भी फिल्म की कमाई में उछाल देखा जाएगा. वीकेंड के बाद ऋषभ शेट्टी की ये फिल्म रजनीकांत की ‘कुली’ और अहान पांडे की ‘सैयारा’ का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है. बता दें ‘कुली’ का अब तक का कलेक्शन 518 करोड़ है और ‘सैयारा’ का 570.3 करोड़ है.
यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 की कमाई में 7वें दिन गिरावट, ये 5 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अभी भी पीछे
फिल्म की कास्ट
ऋषभ शेट्टी की फिल्म को ऑडियंस का खूब प्यार मिल रहा है. मूवी में दिखाए गए एक्शन सीन्स को ऑडियंस काफी पसंद कर रही है. वहीं फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें ऋषभ शेट्टी के साथ-साथ रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. ‘कांतारा चैप्टर 1’ साल 2022 में रिलीज हुई ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है.