Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 8: ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 8 दिन हो गए हैं. धमाकेदार कमाई करने के बाद अब फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है. ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने 8वें दिन बाकी दिनों के मुकाबले कम कमाई की. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन में ‘कांतारा चैप्टर 1’ 500 करोड़ से कुछ ही कदम दूर है. हालांकि अपकमिंग वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है. तो चलिए जानते हैं ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने अब तक कितनी कमाई की है?
8वें दिन कितनी की कमाई?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार 8वें दिन ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 20.50 करोड़ की कमाई की. वीकेंड पर 118 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म के कलेक्शन में 2 दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है. ओपनिंग डे पर 61.85 करोड़ की कमाई करने वाली इस फिल्म ने भारत में अब तक 334.94 करोड़ की कमाई कर ली है. इन आंकड़ों के हिसाब से ये फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है.
यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 की कमाई में 7वें दिन गिरावट, ये 5 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अभी भी पीछे
‘कांतारा चैप्टर 1’ का अब तक का कलेक्शन
‘कांतारा चैप्टर 1’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 8 दिनों में दुनिया भर में इस फिल्म ने 472.5 करोड़ की कमाई कर ली है. 500 करोड़ का आंकड़ा पर करने के लिए बस ये फिल्म 27.5 करोड़ पीछे है. अपकमिंग वीकेंड पर ये आंकड़ा भी पार हो सकता है, क्योंकि वीकेंड पर फिल्म की अच्छी कमाई करने के आसार बने हुए हैं. कांतारा चैप्टर 1 के साथ वरुण धवन की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी भी रिलीज हुई थी जिसने अभी तक सिर्फ 58.35 करोड़ की ही कमाई की है.
यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 ने 6 दिनों में पार किए 400 करोड़, SSKTK का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल?
फिल्म में कौन-कौन?
‘कांतारा चैप्टर 1’ की कास्ट की बात करें तो इसमें ऋषभ शेट्टी के साथ-साथ रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. वहीं फिल्म की खास बात ये है कि लीड रोल निभाने वाले ऋषभ शेट्टी ने ही इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है. सोशल मीडिया पर फिल्म के खूब चर्चे भी हो रहे हैं. ‘कांतारा चैप्टर 1’ के एक्शन सीन्स को काफी पसंद किया जा रहा है.