Kanguva: साउथ सुपरस्टार सूर्या की आने वाली फिल्म ‘कांगुवा’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। वहीं, आज यानी 23 जुलाई को मेगास्टार अपना जन्मदिन मना रहे हैं।
इस खास मौके पर फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म की पहली झलक को शेयर किया है, जो बेहद शानदार है। साथ ही इस वीडियो में मेगास्टार दमदार लुक में नजर आ रहे हैं।
Kanguva का प्रोमो जारी
बता दें कि सुपरस्टार सूर्या शिवकुमार का आज 48वां जन्मदिन है। वहीं, एक्टर के बर्थडे को और भी खास बनाने के लिए उनके जन्मदिन के मौके पर फिल्म की पहली झलक सामने आई है। इस वीडियो में एक्टर का भयानक और रौद्र रूप दिख रहा है।
आदिवासी नेता ‘कंगुवा’ के किरदार में नजर आएंगें सूर्या
साथ ही इस फिल्म में सूर्या शक्तिशाली आदिवासी नेता ‘कंगुवा’ के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में दिखाया जाएगा कि आदिवासी नेता ‘कंगुवा’ जो शासन करता है और दुश्मनों के खिलाफ युद्ध छेड़ता है। ‘कंगुवा’ सिरुथाई शिवा के निर्देशन में बन रही है और एंटरटेनमेंट से भरपूर है।
‘कंगुवा’ का प्रोमो
वहीं, अगर फिल्म के प्रोमो की बात करें तो ‘कंगुवा’ का प्रोमो जंगल में एक युद्ध के मैदान से शुरू होता है, जहां प्रतिद्वंदी जनजाति का एक व्यक्ति दर्जनभर लोगों को मारता है और उसका मकसद शासन पर कब्जा करना होता है। दूर एक नकाब से चेहरा ढका आदमी खड़ा होता है, जिसपर आग से जला हुआ भाला फेंककर हमला किया जाता है। इसके बाद ये शख्स भागता है और बेनकाब हो जाता है। वह खुद को ‘कंगुवा’ बताता है।
2024 में रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि ‘कंगुवा’ में सूर्या दो अलग-अलग कैरेक्टर्स प्ले करते नजर आने वाले हैं। साथ ही इस फिल्म के वीएफएक्स पर भी खूब काम किया जा रहा है। वहीं, फिल्म का प्रोमो सामने आने के बाद फैंस में इसके लिए एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। बताते चलें कि इस फिल्म को साल 2024 में टूडी और थ्रीडी में रिलीज किया जाएगा।
फिल्म की स्टार कास्ट
वहीं, अगर फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो सुपरस्टार सूर्या शिवकुमार की फिल्म में दिशा पाटनी, योगी बाबू, किंग्सले, कोवई सरला, आनंद राज जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। साथ ही ये फिल्म पैन इंडिया लेवल पर रिलीज की जाएगी। इतना ही बल्कि इस फिल्म को तामिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी सहित 10 भाषाओं में 3डी में रिलीज किया जाएगा।