Kaalkoot Trailer: हाल ही में अभिनेता विजय वर्मा की वेब सीरीज रिलीज हुई थी, जिसके चलते एक्टर ने खूब सुर्खियां भी बटोरी।
अब एक बार फिर से एक्टर विजय वर्मा (Vijay Varma) एक नई क्राइम ड्रामा सीरीज में नजर आने वाले हैं, जिसका ट्रेलर जारी कर दिया गया है। एक्टर विजय वर्मा अपकमिंग सीरीज कालकूट में नजर आने वाले हैं।
Kaalkoot का ट्रेलर रिलीज
एक्टर विजय वर्मा की आने वाली सीरीज कालकूट के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। ट्रेलर में साफ देखा जा सकता है कि विजय वर्मा, पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आ रहे हैं और एक एसिड अटैक केस को सुलझाने की जद्दोजहद कर रहे हैं। केस में विजय का मुकाबला सिर्फ एसिड अटैकर से नहीं बल्कि अपने ही पुलिस सिस्टम और समाज से भी होता है।
तीन महीने की पुलिस नौकरी से इस्तीफा देगें विजय वर्मा
इतना ही नहीं बल्कि इसके आगे ट्रेलर में देखा जा सकता है कि विजय वर्मा सबसे पहले अपनी तीन महीने की पुलिस नौकरी से इस्तीफा दे देते है। विजय वर्मा ट्रेलर में कहते नजर आ रहे हैं कि- ‘पिछले तीन महीनों में जो इस थाने में होते हुए देखा, उसे देखकर आगे नौकरी करने की इच्छा नहीं जुटा पा रहा हूं…’ लेकिन सीनियर विजय का इस्तीफा कैंसिल कर देते हैं और उन्हें एसिड अटैक का केस पकड़ा दिया जाता है।
लड़की के एसिड अटैक का केस
विजय वर्मा के किरदार के हाथ में उस लड़की के एसिड अटैक का केस आता है जिसे उनकी मां ने शादी के लिए चुना होता है। विजय वर्मा (Vijay Varma Web Series) का किरदार यह एसिड अटैक केस मिलने के बाद पूरी तरह से बदलता सीरीज के ट्रेलर में अच्छे से देखा जा सकता है। वहीं, क्राइम ड्रामा वेब सीरीज कालकूट को फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
इस दिन जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी कालकूट
बता दें कि वेब सीरीज कालकूट 27 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी। इस सीरीज में विजय वर्मा के साथ मिर्जापुर फेम श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) भी लीड रोल में हैं। साथ ही कालकूट में सीमा बिस्वास और गोपाल दत्त भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं। इस वेब सीरीज में क्राइम, सस्पेंस और ड्रामा का तगड़ा मिक्सचर होने वाला है और इसका निर्देशन सुमित सक्सेना ने किया है।