ये साल (2024) बॉलीवुड सिनेमा में कई नए चेहरों की एंट्री से भरा साल होने जा रहा है। साल 2023 में आप लोगों ने कई स्टार किड्स को डेब्यू करते देखा होगा, लेकिन कई स्टार किड्स हैं जो सिल्वर स्क्रीन पर अपने डेब्यू से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। कुछ स्टार किड्स के बी-टाउन में होने की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन उनके प्रोजेक्ट्स की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उन मशहूर हस्तियों के बारे में बताएंगे, जो आने वाले समय में दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। इस लिस्ट में ऋतिक रोशन की कजिन बहन पश्मीना से लेकर शनाया कपूर तक का नाम शामिल है।
जुनैद खान
सबसे पहला नाम आमिर खान के लाडले जुनैद खान का है। जुनैद जल्द ही यशराज फिल्म्स की महाराज से अपनी शुरुआत करेंगे। इस फिल्म में जुनैद एक रिपोर्टर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का प्रीमियर ओटीटी नेटफ्लिक्स पर होगा। इस बीच, जुनैद ने साईं पल्लवी के साथ अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। बता दें, दोनों की इस फिल्म का टाइटल अभी तक तय नहीं किया गया है। आमिर खान के फैंस भी उनके बेटे के डेब्यू को लेकर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
वीर पहाड़िया
जाह्नवी कपूर के रुमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के भाई वीर पहाड़िया का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है। वीर पहाड़िया अक्षय कुमार के साथ संदीप केवलानी निर्देशित फिल्म स्काई फोर्स (sky Force) से अभिनय की शुरुआत कर रहे हैं। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते वीर को पर्दे पर देखने के लिए हर कोई एक्साइटेड है। यह फिल्म 2 अक्टूबर 2024 को रिलीज के लिए तैयार है। इसके अलावा बता दें, वीर ने वरुण धवन की फिल्म भेड़िया में असिस्टेंट डायरेक्टर और स्टंट डबल के रूप में काम किया था।
शनाया कपूर
महीप कपूर और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी अपने डेब्यू को लेकर काफी समय से लाइमलाइट में बनी हुई हैं। शनाया साउथ फिल्म वृषभ (Vrushabha) में मोहनलाल के साथ पैन-इंडिया डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है। इसके अलावा, वह धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित बेधड़क नामक एक प्रोजेक्ट में लक्ष्य लालवानी के साथ अभिनय करेंगी।
राशा थडानी
इंडस्ट्री में आने से पहले ही रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के पास काफी फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं। वह पहले से ही अपनी अदाओं और खूबसूरती को लेकर सोशल मीडिया सेंसेशन हैं और उन्हें दो फिल्में मिल चुकी हैं। राशा, अभिषेक कपूर की अगली फिल्म में अमन देवगन के साथ शामिल होंगी। साथ ही, वह राम चरण की अगली फिल्म आरसी 16 से अपना तेलुगु डेब्यू भी करेंगी। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि राशा अपनी मां रवीना की तरह दर्शकों का दिल जीत पाएंगी या नहीं।
इब्राहिम अली खान
सैफ अली खान और अमृता सिंह के लाडले इब्राहिम अली खान जल्द ही अपनी पहली फिल्म सरजमीं (Sarzameen) के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखेंगे। धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, काजोल भी इस प्रोजेक्ट में अहम भूमिका निभाएंगी।
पश्मीना रोशन
ऋतिक रोशन की कजिन बहन पश्मीना रोशन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। पश्मीना साल 2024 में जिबरान खान और रोहित सराफ के साथ अपनी पहली रिलीज इश्क विश्क रिबाउंड (ishq vishk rebound) से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। यह फिल्म शाहिद कपूर की इश्क विश्क का सीक्वल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी पाइपलाइन में टाइगर श्रॉफ और सारा अली खान के साथ एक और फिल्म शामिल है।
अमन देवगन
अजय देवगन ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में दमदार रोल निभाए हैं। अब इस लिस्ट में उनके भतीजे अमन देवगन का भी नाम जुड़ने जा रहा है। अमन, अभिषेक कपूर की अगली बेनाम फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं, जिसमें वह अभिनेत्री राशा थडानी के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे। बता दें, उनके चाचा अजय देवगन भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर द्वारा निर्मित, यह 9 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
जिब्रान खान
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जिब्रान खान कोई नया या फिर अनोखा नाम नहीं है। जी हां, बता दें जिब्रान करण जौहर की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में शाहरुख खान और काजोल के बेटे कृष की भूमिका निभा चुके हैं। अब जिब्रान लीड तौर पर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एक्टर, ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन के साथ इश्क विश्क के सीक्वल इश्क विश्क रिबाउंड (ishq vishk rebound) में नजर आएंगे।