---विज्ञापन---

Oscar 2023 को लेकर Jr NTR ने कहा- ये पूरा भारत होगा जो रेड कार्पेट पर चल रहा होगा

Oscar 2023: इस समय पूरे हिन्दुस्तान की नजरें 95वें ऑस्कर अवॉर्ड पर टिकी हुई हैं। इस बार का ऑस्कर अवॉर्ड समारोह हर भारतवासी के लिए खास होने जा रहा है। इस बार इसमें साउथ के स्टार निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म ‘आर आर आर’ (RRR) का धांसू गाना ‘नाटू नाटू’ बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Mar 10, 2023 15:06
Share :
Oscar 2023
Oscar 2023

Oscar 2023: इस समय पूरे हिन्दुस्तान की नजरें 95वें ऑस्कर अवॉर्ड पर टिकी हुई हैं। इस बार का ऑस्कर अवॉर्ड समारोह हर भारतवासी के लिए खास होने जा रहा है।

इस बार इसमें साउथ के स्टार निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म ‘आर आर आर’ (RRR) का धांसू गाना ‘नाटू नाटू’ बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट हुआ है।

---विज्ञापन---

रेड कार्पेट पर चलेंगे एस एस राजामौली, जूनियर एनटीआर और राम चरण

साथ ही फिल्म के स्टारकास्ट जूनियर एनटीआर और राम चरण के साथ फिल्म आरआरआर के निर्देशक इस अवॉर्ड शो में रेड कार्पेट पर चलते नजर आने वाले हैं। इस बीच ऑस्कर अवॉर्ड शुरू होने से पहले जूनियर एनटीआर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए ऑस्कर को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे फैंस की नजरों में उनके लिए सम्मान और ज्यादा बढ़ गया है।

और पढ़िए – Oscar 2023 की तैयारियां पूरी, जानें कब शुरू होगा पुरस्कारों का सीधा प्रसारण

जूनियर एनटीआर ने जीता फैंस का दिल

बता दें कि ऑस्कर 2023 के लिए सभी बहुत एक्साइटेड हैं। इस बीच ऑस्कर 2023 में रेड कार्पेट वॉक के लिए खुशी जाहिर करते हुए कहा जूनियर एनटीआर ने कहा है कि ‘मुझे नहीं लगता कि मैं ‘आरआरआर’ फिल्म के एक अभिनेता के तौर पर रेड कार्पेट पर चलूंगा।’

ये पूरा भारत होगा जो रेड कार्पेट पर चल रहा होगा- जूनियर एनटीआर 

जूनियर एनटीआर ने अपनी बात को और ज्यादा साफ करते हुए आगे कहा,’ मैं भारतीय सिनेमा के एक अभिनेता के रूप में नहीं बल्कि एक भारतीय के तौर पर रेड कार्पेट पर चलूंगा। इस दौरान मेरा दिल गर्व से भरा होगा। ये पूरा भारत होगा जो रेड कार्पेट पर चल रहा होगा।’

जूनियर एनटीआर ने दिया जवाब

इसके बाद जूनियर एनटीआर से पूछा गया कि उन्हें अपनी कई प्रशंसाओं के लिए ‘अकादमी अवार्ड’ नॉमिनी पाकर कैसा लगा?’ तो इसपर एनटीआर ने हंसते हुए जवाब दिया, कि एक अभिनेता और क्या मांग सकता है? साथ ही एक फिल्म निर्माता के लिए इससे बड़ी क्या बात हो सकती है?’

और पढ़िए – Jyotika Dilaik Wedding Photos: शादी के बंधन में बंधी ज्योतिका, रुबीना की बहन ने लाल जोड़े में लिए सात फेरे

अमेरिका जा चुके हैं जूनियर एनटीआर

बता दें कि 95वें अकादमी पुरस्कार समारोह के लिए जूनियर एनटीआर अमेरिका जा चुके हैं, जहां एक्टर का पूरी गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत हुआ। साथ ही फैंस के प्यार को देखते हुए जूनियर एनटीआर ने कहा कि ‘आप लोगों से मुझे बेइंतहा प्यार मिला है और मैं भी आपको बेहद प्यार करता हूं। आप सब मेरे भाई हो, हालांकि हम खून के रिश्ते में नहीं हैं लेकिन हमारा रिश्ता खून के रिश्ते से कहीं ज्यादा मजबूत है। आप सबका ऋणी हूं।’

और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Mar 10, 2023 01:15 PM
संबंधित खबरें