Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 6: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को 19 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की थी. इसने पहले वीकेंड पर 50 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया था. लेकिन, फिल्म अभी तक 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. ऐसे में देखना होगा कि फिल्म कब तक इस जादुई आंकड़े को पार कर पाती है. फिलहाल, अब फिल्म के छठे दिन की कमाई सामने आ गई है तो चलिए बताते हैं इसने कितना कलेक्शन कर लिया है.
छठे दिन की कितनी कमाई?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘Jolly LLB 3’ ने पहले वीकेंड पर महज तीन दिनों में 50 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया था, लेकिन जैसे ही वीक डेज की शुरुआत हुई तो मूवी की कमाई में गिरावट दर्ज की गई. ऐसे में अब इसके छठे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 4.25 करोड़ का बिजनेस कर लिया है, जिसके बाद इसकी भारत में कुल कमाई 69.75 तक पहुंच चुकी है. 100 करोड़ के कलेक्शन के लिए इसे अभी 30.25 करोड़ का कलेक्शन और करना होगा. जबकि इस वीकेंड पर इसके सामने पवन कल्याण की फिल्म ‘OG’ रिलीज कर दी गई है. ऐसे में देखना होगा कि अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म इस वीकेंड तक 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाती है या नहीं.
‘जॉली एलएलबी 3’ की बाकी दिनों की कमाई
इसके साथ ही ‘जॉली एलएलबी 3’ की बाकी दिनों की कमाई की बात की जाए तो सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 12.5 करोड़, दूसरे दिन 20 करोड़, तीसरे दिन 21 करोड़, चौथे दिन 5.5 करोड़ और पांचवे दिन 6.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. आपको बता दें कि फिल्म वर्ल्डवाइड 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है.
फिल्म में और कौन कौन?
सुभाष कपूर डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘Jolly LLB 3’ को स्टार स्टूडियो 18 द्वारा प्रस्तुत किया गया है. फिल्म में अक्षय कुमार – अरशद वारसी के अलावा सौरभ शुक्ला, अमृता राव, हुमा कुरैशी, सीमा बिस्वास, गजराज राव और राम कपूर जैसे कलाकार भी शामिल हैं. फिल्म को आईएमडीबी पर 7.9 की रेटिंग मिली है.