Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 6: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कॉमेडी फिल्म ‘Jolly LLB 3’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसकी कमाई की बात करें तो सैकनिल्क.कॉम के मुताबिक,फिल्म ने पहले ही दिन 12.5 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अच्छी ओपनिंग की थी. अब फिल्म के छठे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं. आइए जानते हैं कि फिल्म का छठा दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा. इसके साथ ही, यह भी जानें कि फिल्म 100 करोड़ के क्लब से कितनी दूर है?
छठे दिन की कितनी कमाई?
सैकनिल्क.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘Jolly LLB 3’ ने छठे दिन 4.25 करोड़ रुपये की कमाई अपने नाम पर दर्ज की है. अब तक फिल्म ने कुल 69.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. रिलीज के तीसरे दिन ही फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. हालांकि, 100 करोड़ के क्लब में जगह बनाने के लिए फिल्म को अभी भी लगभग 30.25 करोड़ रुपये और कमाने की जरूरत है. बढ़ते आंकड़ों से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़त देखने को मिल सकती है.
69.75 करोड़ रुपये का गणित समझे
सैकनिल्क.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 12.5 करोड़ रुपये की कमाई थी, दूसरे दिन 20 करोड़ रुपये कमाए, तीसरे दिन 21 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं चौथे दिन 5.5 करोड़ रुपये कमाए, पांचवे दिन 6.5 करोड़ रुपये की कमाई की और छठे दिन पर 4.25 करोड़ रुपये की कमाई अपने खाते में शामिल की. इन छह दिनों की कमाई को जोड़ा जाए तो फिल्म के कलेक्शन का आंकड़ा 69.75 करोड़ रुपये है. आपको बता दें कि यह आंकड़े इंडियन नेट कलेक्शन के है.
फिल्म में और कौन कौन?
सुभाष कपूर डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘Jolly LLB 3’ को स्टार स्टूडियो 18 द्वारा प्रस्तुत किया गया है. फिल्म में अक्षय कुमार – अरशद वारसी के अलावा सौरभ शुक्ला, अमृता राव, हुमा कुरैशी, सीमा बिस्वास, गजराज राव और राम कपूर जैसे कलाकार भी शामिल हैं. फिल्म को आईएमडीबी पर 7.9 की रेटिंग मिली है.