Happy Birthday Johnny Lever: पॉपुलर एक्टर जॉनी लीवर की लोगों के दिलों में एक खास और अलग जगह है। जॉनी ने अपने काम के दम पर इतनी पॉपुलैरिटी हासिल की है कि सभी उनके बारे में जानते हैं। 14 अगस्त को जॉनी अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं। एक्टर के जन्मदिन से पहले हम आपको उनसे जुड़े किस्से बता रहे हैं। आइए जानते हैं जॉनी से जुड़ी खास बातें…
जॉनी लीवर से जुड़ी खास बातें
जॉनी लीवर की बात करें तो भले ही उन्होंने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की हो। आज हर कोई जॉनी को जानता है, लेकिन इस मुकाम को हासिल करना उनके लिए आसान नहीं था। जॉनी ने अपनी लाइफ में बहुत स्ट्रगल किया है। जॉनी लीवर जब छोटे थे, उस वक्त उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। फैमिली को देख जॉनी ने अपनी पढ़ाई छोड़ी और पेन बेचने का काम शुरू कर गिया था। जॉनी अपने बचपन से ही बहुत मजाकिया थे और जब वो पेन बेचते थे, तो डांस किया करते थे।
क्यों बदला जॉनी का नाम?
इसके अलावा अगर अभिनेता के नाम की बात करें तो जॉनी लीवर का पूरा नाम जॉन प्रकाश राव जनुमाला है। जॉन प्रकाश राव जनुमाला से उनका नाम बदलकर जॉनी लीवर रखा गया था। दरअसल, एक्टर के पिता हिंदुस्तान लीवर कंपनी में काम करते थे। उन्होंने अपने बेटे को भी वहीं पर नौकरी दिलवा दी थी। जॉनी कमाल के इंसान थे और हंसते हुए ज्यादा से ज्यादा वजन वाले ड्रम को भी दूसरी जगह शिफ्ट कर देते थे।
स्टैंडअप कॉमेडियन से की करियर की शुरुआत
इसके अलावा जॉनी अपने दोस्तों के संग खूब मजाक-मस्ती करते थे। यही वजह रही कि उनका नाम बदलकर जॉनी लीवर रख दिया गया था। बता दें कि जॉनी लीवर ने अपने करियर की शुरुआत बतौर स्टैंडअप कॉमेडियन की थी। साथ ही उन्होंने इस वजह से स्टेज शो भी किए हैं।
फिल्म ‘दर्द का रिश्ता’ में पहला ब्रेक
एक बार जब जॉनी एक स्टेज शो कर रहे थे, तो उस वक्त सुनील दत्त की नजर जॉनी पर पड़ गई थी। सुनील दत्त ने ही जॉनी लीवर को फिल्म ‘दर्द का रिश्ता’ में पहला ब्रेक दिया था। इस फिल्म के बाद जॉनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आगे बढ़ते चले गए।
यह भी पढ़ें- Coolie या War 2… एडवांस बुकिंग में कौन आगे, किसके बिके कितने टिकट?