TrendingBMCiranTrump

---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

JioHotstar की ट्रेंडिंग 1 घंटे 52 मिनट की फिल्म, जो सिनेमाघरों में हुई थी फ्लॉप; आंखों से उतारेगी अंधविश्वास की पट्टी!

JioHotstar Trending Movie: जियोहॉटस्टार पर एक ऐसी फिल्म ट्रेंड कर रही है जो सिनेमाघरों में फ्लॉप हो गई थी. लेकिन फिल्म को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. वहीं इसकी आईएमडीबी रेटिंग भी काफी अच्छी है. चलिए आपको भी बताते हैं हम किस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं.

Author Written By: Himani sharma Updated: Jan 15, 2026 11:09
jiohotstar trending movie nikita roy
जियो हॉटस्टार पर छाई ये लेटेस्ट फिल्म

JioHotstar Trending Movie: फिल्म इंडस्ट्री की कई फिल्में ऐसी होती हैं जो सिनेमाघरों में फ्लॉप हो जाती हैं, लेकिन ओटीटी पर रिलीज होते ही ये फिल्में ट्रेंड करने लगती हैं. आज हम ऐसी ही एक फिल्म की बात करने जा रहे हैं जो जियोहॉटस्टार पर भारत में ट्रेंड कर रही है. ये फिल्म सिनेमाघरों में फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन जियोहॉटस्टार पर आते ही ये छा गई. वहीं इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग भी 7.2 है. फिल्म में आपको मर्डर मिस्ट्री देखने को मिलेगी और इसके ट्विस्ट एंड टर्न्स देखकर आपका भी दिमाग हिल जाएगा. चलिए आपको भी फिल्म के बारे में डिटेल में बताते हैं.

फिल्म की कहानी

जियो हॉटस्टार पर ट्रेंड हो रही ये फिल्म सोनाक्षी सिन्हा की ‘निकिता रॉय’ है. फिल्म की कहानी भी निकिता रॉय का किरदार निभा रहीं सोनाक्षी सिन्हा की पर्सनल लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है. कहानी की शुरुआत लंदन के एक सुनसान घर से शुरू होती है. यहां सनल रॉय का किरदार निभाने वाले अर्जुन रामपाल किसी डर से परेशान रहते हैं. उन्हें लगता है कि कोई उन्हें मारना चाहता है. इसी डर में सनल रॉय डरते हुए आत्महत्या कर लेते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘वक्त बुरा हो या अच्छा…’, तारा सुतारिया संग ब्रेकअप रूमर्स के बीच वीर पहाड़िया का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल

ट्विस्ट एंड टर्न्स

वहीं निकिता रॉय सनल रॉय की बहन होती हैं और वो अपने भाई के केस पर रिसर्च करना शुरू कर देती हैं. सनल रॉय की मौत को पुलिस आत्महत्या करार करती है, तो वहीं निकिता को लगता है कि उनके भाई का मर्डर हुआ है. इस केस की तह तक जाने के लिए निकिता अपने भाई के केस की जांच शुरू करती हैं. इस बीच निकिता को बाबा अमरदेव के पाखंड के बारे में पता चलता है. निकिता के भाई के मर्डर के पीछे बाबा अमरदेव का हाथ होता है. इसी बीच अंधविश्वास की पट्टियां भी धीरे-धीरे खुलती नजर आती हैं. क्लाइमैक्स में क्या होता है ये आपको जियोहॉटस्टार पर फिल्म देखकर ही पता चल पाएगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra की The Bluff कब और कहां होगी रिलीज? एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर किया रिवील

फिल्म में कौन-कौन?

फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें सोनाक्षी सिन्हा के साथ-साथ अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुहैल नैय्यर लीड रोल में हैं. वहीं फिल्म के डायरेक्टर भी सोनाक्षी सिन्हा के भाई कुश एस. सिन्हा ही हैं. ये फिल्म उनकी पहली डायरेक्टर फिल्म है. वहीं भले ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर पाई हो लेकिन सोशल मीडिया पर फिल्म की कहानी की काफी तारीफ हुई थी. वहीं अब ये फिल्म जियो हॉटस्टार पर भी आते ही ट्रेंड कर रही है.

First published on: Jan 15, 2026 11:09 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.