---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

1 घंटे 37 मिनट की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म, इसे देख Saiyaara को भी जाएंगे भूल; JioHotstar पर मौजूद

JioHotstar Thriller Movie: अगर आप 'सैयारा' और 'धड़क 2' जैसी मूवीज देखकर बोर हो गए हैं तो हम आपको लिए ओटीटी पर एक रोमांटिक थ्रिलर मूवी लेकर आए हैं। ये अंडररेटेड मूवी आपके दिल को भा जाएगी। चलिए इस मूवी के बारे में आपको अधिक जानकारी देते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 4, 2025 12:09

JioHotstar Romantic Thriller Movie: बॉलीवुड में आज कल रोमांटिक थ्रिलर मूवीज का क्रेज देखने को मिल रहा है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। तगड़ी कमाई करने के बाद ये मूवी इस साल की सबसे बड़ी हिट रोमांटिक मूवी बन गई है। वहीं इसके बाद रोमांटिक थ्रिलर मूवी ‘धड़क 2’ भी सिनेमाघरों में छाई हुई है। अगर आप इन मूवीज के अलावा घर बैठकर कोई रोमांटिक थ्रिलर मूवी देखना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक मूवी लेकर आए हैं। 1 घंटे 37 मिनट की ये मूवी विक्की कौशल की डेब्यू मूवी है। जी हां हम ‘मसान’ मूवी की बात कर रहे हैं। चलिए इस मूवी के बारे में अच्छे से जानते हैं।

यह भी पढ़ें: Dhadak 2 और Saiyaara में क्या हैं 5 अंतर? दोनों फिल्मों में कॉमन है एक चीज

---विज्ञापन---

विक्की कौशल की डेब्यू मूवी

साल 2015 में आई इस मूवी से विक्की कौशल ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस मूवी को नीरज घायवान ने डायरेक्ट किया था। हालांकि इस मूवी को उस समय ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था और ये एक अंडररेटेड मूवी बनकर रह गई। इस मूवी में विक्की कौशल के साथ-साथ श्वेता त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा भी लीड रोल में हैं।

लव स्टोरी में थ्रिल और सस्पेंस

मूवी में दो लव स्टोरी को दिखाया गया है जिनका अंत बेहद दुखद होता है। एक में जहां विक्की कौशल के साथ श्वेता त्रिपाठी नजर आती हैं तो वहीं दूसरी ओर ऋचा चड्ढा की लव स्टोरी भी दिखाई देती है। शुरुआत में आपको इस मूवी में रोमांस देखने को मिलता है, लेकिन बाद में ये एक थ्रिलर मूवी बन जाती है। इसमें आपको थ्रिल के साथ-साथ सस्पेंस का भी भरपूर डोज मिलता है।

---विज्ञापन---

लॉकडाउन में बटोरी लाइमलाइट

विक्की कौशल की इस मूवी को लॉकडाउन में पहचान मिली, जब अचानक इस मूवी के कुछ सीन्स सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। इसके बाद मूवी को काफी पसंद भी किया गया। वहीं ये मूवी ‘सैयारा’ और ‘धड़क 2’ जैसी मूवीज को कड़ी टक्कर देती है। अगर आपने अभी तक इस मूवी को नहीं देखा है तो इसे अपनी वॉच लिस्ट में ऐड कर लें। इस मूवी को आप घर में बैठकर अपने पार्टनर के साथ जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Dhadak 2 ने रिलीज से पहले Saiyaara को दी टक्कर? एडवांस बुकिंग में मिला स्पेशल डिस्काउंट

First published on: Aug 04, 2025 12:09 PM

संबंधित खबरें