---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

JioHotstar का बड़ा फैसला, खरीद लिए अपकमिंग डार्क कॉमेडी फिल्म के OTT राइट्स

JioHotstar Acquires OTT Rights: 'जियो हॉटस्टार' ने मर्जर होने के बाद अब कई फैसले लिए हैं। हाल ही में अपकमिंग फिल्म के ओटीटी राइट्स भी अब प्लेटफॉर्म ने खरीद लिए हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Feb 20, 2025 14:44
JioHotstar Acquires OTT Rights
JioHotstar Acquires OTT Rights

JioHotstar Acquires OTT Rights: जियो-हॉटस्टार के मर्जर से कई बड़ी-बड़ी फिल्में और सीरीज अब इसी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेंगी। एक ऐसी ही डार्क कॉमेडी फिल्म के राइट्स जियो हॉटस्टार ने खरीदे लिए हैं जो रिलीज होने वाली है। चलिए आपको बताते हैं आखिर ये फिल्म कौन सी है।

कैसी है फिल्म ‘बापू’ की कहानी

फिल्म ‘बापू’ एक सैटायर और हंसी-ठहाकों से भरी हुई तेलुगु फिल्म है, जो असल जीवन की घटनाओं पर आधारित है। ये फिल्म गांव के जीवन और वहां के लोगों की दैनिक संघर्षों पर एक हल्के-फुल्के और हास्यपूर्ण तरीके से दर्शकों तक पहुंचती है।

---विज्ञापन---

बापू’ फिल्म में मेनली एक किसान की जिंदगी को दिखाया गया है, जो अपनी रोज की परेशानियों और परिवार के लिए किए गए बलिदानों से जूझता है। फिल्म में ये भी दर्शाया गया है कि कैसे एक किसान को अपनी मेहनत और परिवार के लिए संघर्ष करना पड़ता है और उसकी मुश्किलें कितनी बढ़ जाती हैं। इसके बावजूद ये फिल्म एक सकारात्मक और मजेदार दृष्टिकोण से इस मुश्किल भरे जीवन को दिखाती है, जिससे दर्शकों को जीवन के बारे में एक नई सोच मिलती है।

---विज्ञापन---

फिल्म में कास्ट और क्रू

 फिल्म में प्रमुख भूमिका में अभिनेता ब्रह्माजी नजर आ रहे हैं, जिनका अभिनय एक किसान के संघर्षों को दर्शाने में अहम है। इसके अलावा फिल्म में सुदाकर रेड्डी केतरी, श्रीनिवास आवसराला, आमानी, धान्या बालाकृष्ण, राचा रवि जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन किया है के. दयाकर रेड्डी ने और इसका संगीत रत्ना राम द्वारा तैयार किया गया है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी का काम वासु पेंडेव ने किया है, जबकि संपादन का जिम्मा आलयम अनिल ने लिया है।

फिल्म का डार्क कॉमेडी पहलू

 ‘बापू’ में भले ही एक गंभीर कहानी को दर्शाया गया हो, लेकिन इसके स्वरूप में हास्य और हलके-फुल्के मोमेंट्स को रखा गया है, जिससे दर्शकों को बोरियत महसूस नहीं होगी। यह फिल्म जितनी गंभीर घटनाओं को लेकर चलती है, उतनी ही हल्की-फुल्की हास्य स्थितियों को भी दर्शाती है, जो दर्शकों को मुस्कुराने के लिए मजबूर कर देती है।

‘बापू’ के OTT राइट्स

फिल्म की घोषणा के बाद 123 तेलुगु की रिपोर्ट के मुताबिक  ‘बापू’ को OTT प्लेटफॉर्म Jio Hotstar पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस फिल्म की डिजिटल रिलीज 21 फरवरी 2025 को होगी। फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन का अभी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता, लेकिन इसके OTT राइट्स पहले ही खरीदे जा चुके हैं, जिससे इसकी सफलता की संभावना और भी बढ़ जाती है।

यह भी पढ़ें: ‘हाथ इतने सुंदर तो खाना इतना गंदा क्यों?’ Laughter Chefs 2 में Ankita Lokhande का किसने उड़ाया मजाक?

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 20, 2025 02:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें