---विज्ञापन---

Nayanthara को बर्थडे पर Vignesh ने गिफ्ट की लग्जरी कार, कीमत सुन बाकी पतियों की हालत होगी खराब

Nayanthara New Luxury Car Cost: नयनतारा को अब अपने पति से एक लग्जरी कार तोहफे में मिली है। इसकी कीमत सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इसकी झलक भी दिखाई है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 30, 2023 14:33
Share :
Nayanthara New Luxury Car Cost
Image Credit: Instagram

Nayanthara New Luxury Car Cost: नयनतारा (Nayanthara) इन दिनों साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री पर रूल करती नज़र आ रही हैं। एक्ट्रेस हाल ही में ‘जवान’ (Jawan) में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ रोमांस करती दिखाई दी थीं। इनकी केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई। वहीं, लोगों को एक्ट्रेस और उनके रियल लाइफ हस्बैंड विग्नेश (Vignesh Shivan) का भी रोमांटिक अंदाज खूब भाता है। ये जोड़ी अक्सर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हुए दिखाई देती है। इसी बीच अब अपनी पत्नी को विग्नेश ने कितना महंगा तोहफा दिया है जिसकी कीमत सुन बाकि पतियों के भी होश उड़ जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Abhishek के साथ Bigg Boss के घर में हुई हाथापाई, Arun और Tehelka ने खींची टी-शर्ट और तोड़ दिया शो का अहम रूल

---विज्ञापन---

विग्नेश ने नयनतारा को गिफ्ट की मर्सिडीज मेबैक

एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर अपने इस महंगे तौहफे की झलक दिखाई है और पति पर इसके लिए प्यार की बरसात कर दी है। बता दें, वैसे तो नयनतारा का जन्मदिन 18 नवंबर को था। बर्थडे को कुछ दिन बीत जाने के बाद ही सही मगर उनके पति विग्नेश ने उन्हें बर्थडे गिफ्ट दे ही दिया। अब विग्नेश ने नयनतारा को स्पेशल फील करवाने के लिए कोई ऐसा-वैसा गिफ्ट नहीं बल्कि मर्सिडीज मेबैक कार दी है। इस लग्जीरियस गाड़ी को पाकर अब एक्ट्रेस ख़ुशी से झूमती नज़र आ रही हैं।

एक्ट्रेस ने पति पर लुटाया प्यार

ऐसे में अब उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी खुशी जताते हुए अपनी नई मर्सिडीज मेबैक की 2 तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। पहली फोटो में इस ब्लैक मर्सिडीज मेबैक (Mercedes Maybach) का लोगो दिखाई दे रहा है। वहीं, दूसरी फोटो में एक्ट्रेस इस लोगो पर अपने हाथों से हार्ट बनाती हुई नज़र आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नयनतारा ने लिखा, ‘ब्यूटी घर में आपका स्वागत है। मेरे प्यारे पति, सबसे प्यारे बर्थडे गिफ्ट के लिए धन्यवाद। लव यू।’ अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Whtasapp Channel Logo Template

यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट से जलन के सवाल पर कृति सेनन बोलीं- ‘नेशनल अवॉर्ड है इसका जवाब’

क्या है कार की कीमत?

वहीं, बात अगर इस कार की कमात की करें तो इसका मार्किट प्राइस जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। इस लग्जरी कार का बेस प्राइस 2.69 करोड़ रुपये से शुरू होता है। साथ ही इसकी टॉप-एंड कार की कीमत कुछ 3.40 करोड़ रुपये है। अब इतनी कीमती तोहफा देखर विग्नेश खूब वाहवाही लूट रहे हैं। उन्होंने दुनियाभर के पतियों के सामने एक बार सेट कर दिया है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 30, 2023 02:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें