---विज्ञापन---

Abhishek के साथ Bigg Boss के घर में हुई हाथापाई, Arun और Tehelka ने खींची टी-शर्ट और तोड़ दिया शो का अहम रूल

Arun Mashetty Tehelka Physical Fight In BB17: बिग बॉस के घर में अब मारपीट शुरू हो गई है। अभिषेक के साथ अरुण और तहलका लड़ाई करते-करते फिजिकल होंगे जिसका वीडियो सामने आ गया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 30, 2023 13:20
Share :
Arun Mashetty Tehelka Physical Fight In BB17
Image Credit: Instagram

Arun Mashetty Tehelka Physical Fight In BB17: बिग बॉस (Bigg Boss) के इस सीजन में दोस्ती कम और दुश्मनी ज्यादा देखने को मिल रही है। हर कंटेस्टेंट शो में बने रहने के लिए एक-दूसरे का इस्तेमाल कर रहा है। कभी साथ में बातें करते तो कभी लड़ते-झगड़ते इन सभी सेलेब्स को कसार देखा जाता है। वहीं, पिछले कुछ दिनों से लगातार घर के कुछ सदस्यों के बीच टेंशन का माहौल बना हुआ है। अभिषेक कुमार की कई दिनों से अरुण और तहलका के साथ जरा भी नहीं बन रही। इसी बीच अब घर में इन तीनों की वजह से एक बड़ा तूफान आने वाला है।

यह भी पढ़ें: ‘शेम ऑन यू’, IndiGo पर क्यों भड़के Comedian Kapil Sharma? तड़ातड़ ट्वीट कर लगाई फटकार

अभिषेक के साथ मारपीट पर उतरे तहलका

अब शो में एक अहम नियम टूटेगा जब तहलका (Tehelka) गुस्से में आएंगे और अभिषेक (Abhishek Kumar) के साथ हाथापाई पर उतारू हो जाएंगे। दरअसल, अब बिग बॉस का एक नया प्रोमो सामने आया है। इस वीडियो में अरुण और तहलका को अभिषेक से लड़ते हुए देखा जा रहा है। ये झगड़ा धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि गुस्सा में तहलका ने अभिषेक की टीशर्ट तक खींच दी और उन्हें खुलेआम मारने की धमकी दे डाली। अरुण (Arun Mashetty) भी अभिषेक के साथ फिजिकल फाइट करने से पीछे नहीं हटे। ऐसे में इन दोनों ने शो का सबसे अहम नियम तोड़ दिया है।

अरुण और तहलका पर भड़के यूजर्स

ये प्रोमो वीडियो देखने में काफी चटपटा लग रहा है। घर का माहौल काफी गर्म है और ऐसे में शो की TRP बढ़ना भी तय है। दूसरी तरफ इस हिंसा के बाद अभिषेक क्या करते हैं और ये मामला कहां तक पहुंचता है देखना भी काफी इंटरेस्टिंग होगा। वहीं, इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स का गुस्सा भी भड़क उठा है। अब लोग अभिषेक को सपोर्ट करते हुए नज़र आ रहे हैं। अब एक फैन ने लिखा, ‘हम आपके साथ हैं अभिषेक।’ तो कोई बोला, ‘अरे ये बकवास सनी “सो कॉल्ड तहलका” को निकालो बिग बॉस।’ किसी ने कंप्लेंट करते हुए लिखा, ‘बिग बॉस आप कोई एक्शन नहीं ले रहे वो गंदा तहलका कुछ ना कुछ कर रहा है। कभी कुछ फेक कर मारता है कभी खुद हाथ उठाता है और बिग बॉस आप कुछ बोलते भी नहीं हो। एक ने लिखा, ‘निकालो तहलका अरुण को।’

Whtasapp Channel Logo Template

यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट को लेकर Ranbir Kapoor का बड़ा खुलासा, बोले- अगर उनकी शादी…

क्या बेघर होंगे अरुण और तहलका?

अब सोशल मीडिया पर सभी लोग शो से इन दोनों को निकालने की डिमांड कर रहे हैं। ऐसे अब अब हो सकता है कि इस बड़े रूल को तोड़ने कि वजह से अरुण और तहलका शो से आउट हो जाएं। वैसे भी बिग बॉस कई बार तहलका को चेतावनी दे चुके हैं लेकिन उनके बर्ताव में कोई सुधार नहीं आ रहा। अब इस बड़े कांड के बाद शो से उनकी एग्जिट के कयास लगाए जा रहे हैं।

HISTORY

Written By

Ishika Jain

First published on: Nov 30, 2023 01:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें