Jana Nayagan Teaser Out: साउथ सुपरस्टार थलापति विजय आज अपना 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर सुपरस्टार ने अपने फैंस को खास सरप्राइज दिया है। उनकी आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ का टीजर जारी कर दिया गया है। 1 मिनट 5 सेकंड के इस टीजर को KVN प्रोडक्शंस ने शनिवार की देर रात यूट्यूब पर रिलीज किया है। टीजर में थलापति विजय एक निडर पुलिस वाले के किरदार में नजर आ रहे हैं। फैंस एक ओर जहां सुपरस्टार की फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर आखिरी फिल्म को लेकर काफी इमोशनल भी हो रहे हैं।
पुलिस ऑफिसर बन लौटे थलापति
फिल्म ‘जन नायकन’ के टीजर की शुरुआत जयकारों से होती है। इसके बाद आग की लपटों के बीच से थलापति विजय की एंट्री होती है। हाथ में तलवार और पुलिस की वर्दी पहने विजय जबरदस्त अंदाज में आते हुए दिखाई देते हैं। इसके बाद वह हथियार लेकर एक व्यक्ति की ओर हमला करते हुए दिखाई देते हैं। थलापति का निडर और बिंदास पुलिस वाला लुक देखने में काफी पावरफुल लग रहा है।
यह भी पढ़ें: साउथ का वो सुपरस्टार, जिसने फीमेल फैन को बनाया लाइफ पार्टनर; दिलचस्प है लव स्टोरी
टीजर देख इमोशनल हुए फैंस
उधर, ‘जन नायकन’ का टीजर आते ही ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लग गया है। वहीं एक्टर के फैंस उनकी आखिरी को लेकर काफी इमोशनल हो रहे हैं। टीजर देखने के बाद वह इस पर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘थलापति, आपकी याद आती है।’ दूसरे ने लिखा, ‘आप मेरे दिल में जिंदा रहेंगे।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘वन लास्ट बीजीएम… एंड्रम थलापति।’ एक अन्य ने लिखा, ‘एक सच्चा नेता सत्ता के लिए नहीं, बल्कि लोगों के लिए उठता है। एक आखिरी दहाड़।’ वहीं अन्य थलापति को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म?
सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म ‘जन नायकन’ अगले साल मकर संक्रांति और पोंगल से पहले 9 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म को एच विनोथ ने डायरेक्ट किया है, जबकि केवीएन प्रोडक्शन ने इसे बनाया है। थलपति की ये आखिरी फिल्म है। दरअसल, उन्होंने पिछले ही साल अनाउंस कर दिया था कि वह फिल्मों से संन्यास ले रहे हैं। उन्हें आखिरी बार वेंकट प्रभु की फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) में देखा गया था। ये 2024 में उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है।