Jackie Shroff: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में लगभग 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिसमें हिंदी के अलावा कई अन्य रीजनल भाषाओं में भी फिल्में की हैं। जैकी की एक्टिंग की जितनी तारीफ करें उतनी कम है, उनकी एक्टिंग में बनावट नहीं लगती।
बहुत कम लोग जानते होंगे कि जैकी का सपना एक्टिंग करने का नहीं बल्कि कुछ और बनने का था लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था। आइए जानते हैं कि कैसे बस स्टैंड से जैकी दादा की बंद किस्मत का दरवाजा खुला और वो बन गए एक फेमस एक्टर जिन्होंने कई दिलों पर राज किया।
एक्टर नहीं बल्कि जर्नलिस्ट बनने का था सपना Jackie Shroff
सभी के चहेते एक्टर जैकी श्रॉफ ने कभी भी एक्टर बनने का सपना नहीं देखा था। वो बचपन से जर्नलिस्ट बनना चाहते थे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और वो बन गए एक फेमस एक्टर। आपको बता दें कि जैकी के पिता पेशे से पत्रकार थे, और जैकी भी चाहते थे कि वो भी एक अच्छे जर्नलिस्ट बनें। लेकिन इस फील्ड में आगे बढ़ने के लिए उन्हें कोई अच्छा ऑप्शन नहीं मिला। बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद इस बात का जिक्र किया था।
एक्टर को एक फिल्म में पत्रकार का रोल मिला था। जब एक इंटरव्यू के दौरान उनसे सवाल किया गया कि, इस फिल्म के लिए क्या उन्होंने कोई रेफरेंस प्वाइंट लिया था? सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा था, ‘मेरे डैड एक जर्नलिस्ट थे और वे Blitz टैबलॉयड के लिए लिखते थे। मैं भी जर्नलिस्ट बनना चाहता था। मैंने भी इसके लिए कोशिश की थी, हालांकि किस्मत में अभिनेता बनना लिखा था तो मैं एक्टिंग से कैसे दूर रह सकता था।’
इस तरह मिला जैकी श्रॉफ को फिल्मों में ब्रेक Jackie Shroff
पता हो कि, टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में जैकी श्रॉफ ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि कम पढ़े लिखे होने की वजह से उन्हें होटल ताज के बाद एयर इंडिया की नौकरी के लिए रिजेक्ट कर दिया गया था। वो दिन भी बहुत ही संघर्ष भरे थे, एक दिन जैकी बस स्टैंड पर खड़े थे तो एक आदमी उनके पास आया और पूछा कि मॉडलिंग करोगे? जैकी को उस समय काम और पैसों दोनों की बहुत जरूरत थी, तो उन्होंने उस आदमी से पुछा कि पैसे मिलेंगे? इस बाद का उस आदमी ने ऐसा जवाब दिया कि जैकी ने तुरंत हां भर दी और फिर उनकी बंद किस्मत के दरवाजे खुल गए और वो मॉडलिंग से बॉलीवुड में पहुंच गए। आज शायद ही ऐसा कोई हो जो उन्हें न जानता हो।
इन फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं जैकी
बताते चलें कि जैकी श्रॉफ ने साल 1982 में फिल्म ‘स्वामी दादा’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था जिसमें उनके काम की खूब सराहना हुई। इसके बाद ‘हीरो’, ‘राम लखन’, ‘खलनायक’, ‘कर्मा’, ‘सौदागर’, ‘परिंदा’, ‘रंगीला’ और ‘बॉर्डर’ जैसी उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं।