Ira-Nupur Wedding: आमिर खान की बेटी आइरा खान की नुपुर शिखरे संग शादी हो रही है। दोनों की शादी रजिस्टर करने का वक्त दोपहर 2-6 बजे के बीच का था। दोनों ने पिछले साल इटली में सगाई की थी, इसके बाद उनकी सगाई का फंक्शन आमिर खान के घर पर हुआ था। पिछले कुछ वक्त से दोनों की शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। अब फैंस से लेकर पैपराजी तक सभी की नजरें कपल की शादी की तस्वीरों पर हैं। आइरा और नुपुर ने अपनी शादी में नो गिफ्ट पॉलिसी भी रखी है। हालांकि वह पहले कपल नहीं हैं, जिन्होंने ऐसा किया है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आइरा और नुपुर से पहले ऐसा किसने किया है।
शुरू हुआ नो गिफ्ट पॉलिसी का दौर
शादियों में महंगे-महंगे तोहफे देने का चलन पिछले काफी समय से चला आ रहा है। आम से लेकर खास तक हर कोई शादी में दूल्हा-दुल्हन को महंगे-महंगे तोहफे देता है। तोहफे देने वाला भले ही इसे आशीर्वाद समझ कर दे रहा हो, लेकिन असल में यह दिखावा ही होता है। सेलेब्स की शादी में भी उनको खूब महंगे गिफ्ट्स दिए जाते हैं। किसी को करोड़ों का बंगला मिलता है, किसी को गाड़ी तो किसी को गहने। लेकिन इसी क्रम में अब नो गिफ्ट पॉलिसी का दौर शुरू हो चुका है।
परी-राघव ने की थी नो गिफ्ट पॉलिसी की शुरुआत
बॉलीवुड में नो गिफ्ट पॉलिसी की शुरुआत राघव और परिणीति की शादी से हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति और राघव ने अपनी शादी में किसी से भी कोई गिफ्ट नहीं लिया। इस कपल ने अपनी शादी में ‘नो गिफ्ट पॉलिसी’ रखी थी। इतना ही नहीं इस कपल ने मिल्नी (पंजाबी रस्म) की कीमत महज 11 रुपये रखी गई थी। बता दें कि इस रस्म के दौरान महंगे तोहफे दिए जाते हैं, लेकिन इस कपल ने इस रस्म के लिए सिर्फ 11 रुपये कीमत रखी थी।
आइरा ने भी अपनाया परी का अंदाज
शादी की तैयारियों के अलावा गिफ्ट्स और मेहमानों को लेकर कई सारी खबरें आईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, होने वाली दुल्हन आइरा ने गिफ्ट मिलने वाली रीति को लेकर एक नया ऑप्शन चुना है। आइरा ने ‘नो गिफ्ट पॉलिसी’ ऑप्शन चुना है जिसके तहत उन्होंने कहा है कि शादी में दिए जाने वाले गिफ्ट्स के बजाय उन्हें एनजीओ में दान करें। आइरा मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण के लिए समर्पित एक गैर-लाभकारी संगठन, अगात्सू के संस्थापक और सीईओ के रूप में काम करती हैं।