Emmy Awards 2023: न्यूयॉर्क में मशहूर इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड समारोह (Emmy Awards 2023) का आयोजन हुआ जहां आर्ट और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दुनियाभर के सितारों को 14 अलग-अलग कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया। यहां हॉलीवुड और बॉलीवुड से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपने कंटेंट से राज करने वाले सितारों ने भी शिरकत की। इस दौरान कॉमेडियन वीर दास को उनकी ओटीटी फिल्म ‘वीर दास: लैंडिंग’ के लिए बेस्ट कॉमेडी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
करियर में मील का पत्थर साबित होगा अवॉर्ड
वीर दास के करियर में यह अवॉर्ड मील का पत्थर साबित हो सकता है। बता दें कि अभिनेता ने यह पुरस्कार ‘डेरी गर्ल्स-सीजन 2’ के साथ साझा किया है। यह समारोह विश्व स्तर पर टेलिविजन की श्रेष्ठता का जश्न मनाता है, जो कि वीर की जीत का गवाह बना है। इसने कॉमेडी में उनकी शानदार प्रतिभा को रेखांकित किया। वीर दास ने पुरस्कार समारोह से एक दिन पहले एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने अपने करियर के फ्लैशबैक पर बात की थी।
यह भी पढ़ें: Emmy Awards अपने नाम करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं Ekta Kapoor, फैंस संग शेयर की अपनी खुशी
कैसा है वीर दास का शो
वीर के शो ‘लैंडिंग’ की बात करें तो उन्होंने इसका निर्देशन भी खुद ही किया है। इस शो में उन्होंने कॉमेडी के जरिए नागरिक होने के मायने बताए हैं। उनके इस शो को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है। ‘लैंडिंग’ एक ऐसा शो है, जो दुनियाभर में हर देश के हर नागरिक पर लागू होता है। 2022 ‘एडिनबर्ग फ्रिंज फेस्टिवल’ में यह समीक्षकों से काफी सराहना हासिल कर चुका है। अब एमी पुरस्कार भी इसने अपने नाम कर लिया है।
किससे था वीर दास का मुकाबला
बता दें कि पुरस्कार जीतने के लिए वीर के शो का मुकाबला फ्रांस के शो ‘ले फ्लैमब्यू’, अर्जेंटीना के शो ‘एल एनकार्गडो’ और ब्रिटेन के ‘डेरी गर्ल्स सीजन 3’ से था। सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार पाने के लिए शेफाली के साथ डेनमार्क की अभिनेत्री कॉनी नीलसन, ब्रिटेन की अभिनेत्री बिली पाइपर और मेक्सिको की अभिनेत्री कार्ला सूजा को नामित किया गया था, वहीं जिम के साथ रेस में अर्जेंटीना के एक्टर गुस्तावो बसानी, ब्रिटेन के मार्टिन फ्रीमैन और स्वीडन के जोनस कार्लसन थे।