India’s Got Latent Row: इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में हुए विवाद में मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया का जब से नाम आया है, तभी से ही अब कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। हालांकि रणवीर अब तक जांच एजेंसियों के संपर्क में नहीं आ पाए हैं। मुंबई और गुवाहाटी पुलिस ने एक संयुक्त बयान में कहा कि रणवीर लगातार पुलिस से संपर्क में नहीं हैं और न ही उन्होंने जांच एजेंसियों के सामने पेश होने का कोई संकेत दिया है।
पुलिस ने बयान में क्या कहा?
पुलिस का कहना है कि अल्लाहबादिया के खिलाफ महाराष्ट्र साइबर विभाग, गुवाहाटी पुलिस और जयपुर पुलिस द्वारा FIR दर्ज की गई है, लेकिन उन्होंने अभी तक इन एजेंसियों से कोई संपर्क नहीं किया। इन सभी पुलिस विभागों ने रणवीर को समन भेजा है। महाराष्ट्र साइबर विभाग ने 24 फरवरी को रणवीर को पेश होने का आदेश दिया है।
‘India’s Got Latent’ row: Ranveer Allahbadia continuously out of contact, says Police
Read @ANI Story | https://t.co/UljbU3Pa1z#RanveerAllahbadia #GuwahatiPolice #MumbaiPolice #MaharashtraCyberDepartment pic.twitter.com/j2HyYGWDSI
---विज्ञापन---— ANI Digital (@ani_digital) February 17, 2025
गुवाहाटी पुलिस के अलावा, जयपुर पुलिस ने भी रणवीर के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है, लेकिन वो अभी तक उनसे संपर्क नहीं कर पाए हैं। मुंबई और गुवाहाटी पुलिस ने अपने संयुक्त बयान में ये जानकारी दी। वहीं, महाराष्ट्र साइबर विभाग ने कहा कि वो इस पूरे मामले की जांच कर रहा है, जिसमें रणवीर के विवादित बयान के कारण विवाद बढ़ा था।
समय रैना को भी पेश होने का आदेश
इसके अलावा कॉमेडियन समय रैना को भी 18 फरवरी को साइबर सेल के सामने पेश होने का आदेश दिया गया था। इस मामले में महिला आयोग (NCW) ने भी जांच शुरू कर दी है और रणवीर अलाहाबादिया, समय रैना समेत अन्य लोगों को समन भेजा है। हालांकि, इन लोगों में से कई ने आयोग के सामने पेश होने में असमर्थता जताई और उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई गई। कुछ ने तो विदेश यात्रा के कारण आयोग के सामने पेश होने में असमर्थता व्यक्त की।
महिला आयोग ने ये बताया कि रणवीर ने आयोग को बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और इसलिए उन्होंने तीन हफ्ते बाद सुनवाई की तारीख देने की मांग की। आयोग ने उनकी इस मांग को स्वीकार करते हुए उनकी सुनवाई 6 मार्च को तय की है।
समय ने बयान जारी किया
वहीं, समय रैना ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ लोगों को हंसाना था और उन्होंने जो भी कहा वो केवल मनोरंजन के लिए था। इसके साथ ही रैना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में ये भी बताया कि उन्होंने अब तक के सभी ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो के वीडियो अपने चैनल से हटा दिए हैं। रैना ने पूरी तरह से जांच में सहयोग करने की बात भी कही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो।
इस विवाद के बाद, समय रैना ने अपनी गलती मानते हुए माफी भी मांगी है और कहा कि उनका उद्देश्य कभी भी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। रैना ने कहा कि उन्होंने केवल दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए ये सब किया था और वह अब पूरी तरह से जांच एजेंसियों का सहयोग करेंगे।
यह भी पढ़ें: मशहूर यूट्यूबर Purav Jha ने Veer Pahariya का उड़ाया मजाक, India’s Got Latent कंट्रोवर्सी पर कसा तंज