---विज्ञापन---

Ind VS Eng: ‘हम आपके साथ..’, अजय देवगन समेत इन सेलेब्स ने किया टीम इंडिया का सपोर्ट

मुंबई: इन दिनों चल रहे मेंस टी20 वर्ल्ड कप (mens T20 World Cup 2022) के लिए भारत फाइनल्स से बाहर हो गई है। गुरुवार, 10 नवंबर को, इंग्लैंड ने भारत (Ind VS Eng) को शिकस्त देकर विश्व कप फाइनल में अपनी जगह बनाई। क्योंकि खेल है तो हार जीत भी लगी ही रहती है। लेकिन […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Nov 11, 2022 17:34
Share :
Ind VS Eng: 'हम आपके साथ..', अजय देवगन समेत इन सेलेब्स ने किया टीम इंडिया का सपोर्ट
Ind VS Eng: 'हम आपके साथ..', अजय देवगन समेत इन सेलेब्स ने किया टीम इंडिया का सपोर्ट

मुंबई: इन दिनों चल रहे मेंस टी20 वर्ल्ड कप (mens T20 World Cup 2022) के लिए भारत फाइनल्स से बाहर हो गई है। गुरुवार, 10 नवंबर को, इंग्लैंड ने भारत (Ind VS Eng) को शिकस्त देकर विश्व कप फाइनल में अपनी जगह बनाई। क्योंकि खेल है तो हार जीत भी लगी ही रहती है। लेकिन इंग्लैंड द्वारा भारत को 10 विकेटों से हराना कुछ लोगों से हजम नहीं हो सकी और उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार बचाव की रणनीति बनाई थी, इसके बावजूद फाइनल्स में पहुंचने में नाकाम रही। इसी बीच जहां क्रिकेट प्रेमी मैच को लेकर कुछ दिलचस्प मोड़ों की तस्वीरें साझा कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इन खिलाड़ियों को कोसने में लगे हुए हैं। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood Celebs supports Team India) ने भारतीय खिलाड़ियों का समर्थन किया है और उनके बचाव में उतरे हैं।

अभी पढ़ें Phone Bhoot Box Office Collection Day 7: फोन भूत की रफ्तार भी पड़ रही धीमी, इतनी हुई कमाई

इनमें अजय देवगन, अर्जुन रामपाल, फरहान अख्तर जैसे बॉलीवुड स्टार्स का नाम शामिल है।

टीम इंडिया के लिए अजय देवगन ने लिखा पत्र

भारत के मैच हारने के बाद, अजय ने ट्विटर पर एक प्यारे नोट के साथ खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया की प्रशंसा की। अपने नोट में, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अजय ने प्रत्येक खिलाड़ी के ईमानदार प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उन्हें ‘पहले से कहीं अधिक मजबूत और बेहतर वापसी’ के लिए प्रेरित किया।

अजय ने इस नोट में लिखा था, “प्रिय टीम इंडिया, पूरे देश के सपनों को हकीकत में बदलने के लिए आपने अपना दिल और आत्मा लगा दी, आपके लिए जयकार करना हमेशा एक अद्भुत अनुभव रहा है। हालांकि फाइनल के लिए आपकी यात्रा संक्षेप में थी, हमने इसका भरपूर आनंद लिया। मैं कल्पना नहीं कर सकता कि आप में से प्रत्येक ने देश की आंखों से खुद को देखकर जिस दबाव का अनुभव किया है।”

आखिर में उन्होंने पूरी टीम को अपना समर्थन देते हुए लिखा, “अच्छे-बुरे, उतार-चढ़ाव के माध्यम से हम यहां दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ खड़े होने के लिए हैं।”

टीम इंडिया के लिए अर्जुन रामपाल ने कही ये बात

देश के तमाम लोगों की तरह अर्जुन रामपाल भी टीम इंडिया की हार से भी निराश थे पर उन्होंने खिलाड़ियों की जीतोड़ मेहनत की प्रशंसा की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “आज आउटप्ले किया गया, दुर्भाग्य से, हम सेमीफाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं लाए, इससे दूर जाने के लिए कुछ भी नहीं #इंग्लैंड आज वे काफी बेहतर टीम थे, ऐसा ही खेल है। मगर टूर्नामेंट में #TeamIndia बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। हार से आज दिल टूट गया। बधाई #TeamEngland # T20Iworldcup2022।”

टीम इंडिया के लिए फरहान अख्तर का समर्थन

फरहान अख्तर ने लिखा, ‘इंग्लैंड ने हमें मात दी और ठोस प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई। हमारी टीम के कंधों पर हार का बोझ भारी काफी भारी है और ऐसे समय में हमें उन्हें अपने ऊपर उठाना होगा। टीम इंडिया, हां यह निराशाजनक दिन था लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती.. यह सिर्फ एक अध्याय है। हम इसे और मजबूत करेंगे। अपना सर ऊंचा रखो। ”

 

अभी पढ़ें Mili Box Office Collection Day 7: सिनेमाघरो में बुरी तरह पिटती ‘मिली’ जान्हवी कपूर की फिल्म

भारत ने एक अच्छी बल्लेबाजी पिच पर 168 रन बनाए, जिसका श्रेय विराट कोहली के अर्धशतक को जाता है। वहीं 33 गेंदों में 63 रनों की शानदार पारी खेलने वाले हार्दिक पंड्या का भी इसमें बड़ा योगदान रहा। हालाँकि, कुल स्कोर पर्याप्त नहीं था क्योंकि इंग्लैंड ने पावरप्ले का पूरा उपयोग किया और भारत पर दबाव बनाया जिससे वे नहीं उबर पाए।

अभी पढ़ें  मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

First published on: Nov 11, 2022 01:05 PM
संबंधित खबरें