Hrithik Roshan Trolled: बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसके अलावा हाल में एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की आज यानी 12 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) में भी कैमियो को लेकर चर्चाओं में हैं, लेकिन इसी बीच एक्टर अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के चक्कर में सोशल मीडिया पर खूब ट्रोलर हो रहे हैं। जैसा की सभी जानते हैं सुजैन खान (Sussanne Khan) से तलाक के बाद ऋतिक एक्ट्रेस और सिंगर सबा आदाज (Saba Aadaz) को डेट कर रहे हैं।
सबा के साथ वो अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर करते रहते हैं। यहां एक और उनके फैंस दोनों की शादी का वेट कर रहे हैं तो वहीं, वो अपने इस रिश्ते को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर बने रहते हैं, लेकिन इस बार में अपनी गर्लफ्रेंड सबा के साथ अपने रिश्तों को लेकर नहीं, बल्कि किसी और वजह से ट्रोल हो रहे हैं। ट्रोल्स का कहना है कि ऋतिक ने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड कंगना को फॉलो कर रहे हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
क्यों Kangana की वजह से ट्रोल हो रहे हैं Hrithik?
दरअसल, सोशल मीडिया पर ऋतिक के ऐसे की पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक्टर कंगना के नक्शेकदम पर चलते नजर आ रहे हैं, जिसको लेकर यूजर्स और ट्रोल्स का कहना है कि वो लोगों का रिस्पॉन्स पाने के लिए कंगना को फॉलो कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ऐसे कई स्क्रीनशॉट्स शेयर कर रहे हैं, जिसमें एक्टर हिंदू धर्म को फॉलो करते और अपने परिवार के साथ पूजा-पाठ करते नजर आ रहे हैं, जिसको लेकर उनका कहना है कि जिस तरह कंगना धर्म से जुड़ाव रहती हैं और अक्सर त्योहारों पर फैंस के साथ पोस्ट शेयर करती हैं वैसे ही अब ऋतिक भी पिछले कुछ समय से कर रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स इसको ऋतिक का कमर्शियल फायदे की वजह बता रहा है और कह रहे हैं कि ये सिर्फ दिखावा है।
This is an unmistakable pattern. He is wanting to be seen and counted as #Hindu. Nothing wrong with that. Just that he never did this earlier. It’s a reaction to #KanganaRanaut. Those who say that #Kangana is obsessed with #HR should note. It’s aavtally the other way round. pic.twitter.com/aQ1rtHCI5C
— ज्योति सिंह राष्ट्रवादी🇮🇳™ (@Imjyotii_) November 10, 2023
Hrithik और Kangana का वर्कफ्रंट
कंगना कई बार कई इंटरव्यू में ये दावा कर चुकी हैं कि वो और ऋतिक एक दूसरे को डेट कर चुके हैं, लेकिन एक्टर ने उन्हें धोखा दिया है। इसके अलावा अगर दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो, कंगना हाल में साउथ फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ और ‘तेजस’ में नजर आई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाईं। अब वो जल्द ही मल्टीस्टारर फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) में नजर आने वाली हैं। वहीं, ऋतिक को आखिरी बार ‘वॉर’ और ‘विक्रम वेधा’ में देखा गया था, जिसके बाद अब वो ‘फाइटर’ और ‘वॉर 2’ में नजर आने वाले हैं।