अभिनेता ऋतिक रोशन लंबे टाइम से अपनी आने वाली फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म के रिलीज होने का लोगों को बेहद बेसब्री से इंतजार है। इस बीच अब फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। हालांकि, इस दौरान ऋतिक रोशन इमोशनल नजर आए। ऋतिक रोशन ने इसको लेकर एक पोस्ट भी शेयर किया है। आइए जानते हैं कि इस पोस्ट में ऋतिक रोशन ने क्या लिखा है?
ऋतिक रोशन ने शेयर किया पोस्ट
ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में ऋतिक रोशन ने एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वो पूरी टीम के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए ऋतिक रोशन ने इसके कैप्शन में लिखा कि जब फिल्म की शूटिंग पूरी हुई, तो फीलिंग्स का एक मिक्स एहसास हुआ। 149 दिनों का अथक एक्शन, डांस, खून, पसीना, चोटें और ये सब इसके लायक था।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
क्या बोले एक्टर?
ऋतिक ने आगे लिखा कि @jrntrसर, आपके साथ काम करना और साथ मिलकर कुछ स्पेशल बनाना मेरे लिए सम्मान की बात है। @kiaraaliaadvani मैं दुनिया को आपका घातक पक्ष दिखाने के लिए बहुत उत्साहित हूं। आपके साथ स्क्रीन साझा करना शानदार रहा है। मैं आप सभी को सिनेमा के इस विजन को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता @ayan_mukerji।
कब होगी रिलीज?
उन्होंने आगे कहा कि ‘वॉर 2’ की पूरी कास्ट और क्रू को अपनी प्रतिभा को साझा करने और हर एक दिन अपना बेस्ट देने के लिए धन्यवाद। लास्ट में कबीर के लिए इसे खत्म करना हमेशा कड़वा-मीठा होता है। मुझे फिर से खुद जैसा महसूस करने में कुछ दिन लगेंगे। अब 14 अगस्त, 2025 को आप सभी के लिए हमारी फिल्म पेश करने की यात्रा पर।
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
ऋतिक रोशन के इस पोस्ट पर यूजर्स ने जमकर अपना-अपना रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि आपको शुभकामनाएं। दूसरे यूजर ने कहा कि अब और इंतजार नहीं। तीसरे यूजर ने लिखा कि फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। एक और ने लिखा कि ये सच में एक शानदार फिल्म होगी। एक ने लिखा कि अब बस जल्दी से रिलीज हो जाए। इस तरह कमेंट्स के जरिए यूजर्स भी फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट दिखा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Yasser Desai फंसे कानूनी पचड़े में, सिंगर के खिलाफ केस दर्ज, क्या है मामला?