---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Housefull 5 Teaser: ‘किलर कॉमेडी’ के साथ लौटे Akshay Kumar, फन के साथ ग्लैमर और सस्पेंस का होगा ओवरडोज

अक्षय कुमार की फिल्म 'हॉउसफुल 5' का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में सारी स्टारकास्ट के साथ थीम को लेकर भी खुलासा हो गया है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Apr 30, 2025 12:12
Housefull 5
Housefull 5 File Photo

बॉलीवुड लवर्स के लिए एक गुड न्यूज है। कॉमेडी फिल्म ‘हॉउसफुल’ का सीक्वल जल्द ही आने वाला है। अब ‘हॉउसफुल 5’ का टीजर वीडियो भी रिलीज कर दिया गया है। टीजर वीडियो में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलिन फर्नांडीस, पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, चित्रांगदा सिंह, डिनो मोरिया, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, निकितिन धीर, सौंदर्य शर्मा, रंजीत, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और नाना पाटेकर जैसे स्टार्स से हाउसफुल है।

मजेदार है ‘हॉउसफुल 5’ का टीजर

इस बार फिल्म में कॉमेडी के साथ सस्पेंस और ग्लैमर भी भर-भरकर देखने को मिल रहा है। टीजर वीडियो को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में कितना धमाल होने वाला है। टीजर में पार्टी के साथ-साथ मर्डर मिस्ट्री की भी झलक दिखाई गई है। क्रूज पर खूब धमाके होंगे। क्रूज पर खूब मस्ती होगी, नाच-गाना और कॉमेडी होगी, लेकिन गड़बड़ तब होगी, जब इसी जगह पर एक मर्डर हो जाएगा।

---विज्ञापन---

मर्डर की गुत्थी सुलझाएगी ‘हॉउसफुल 5’

टीजर में नजर आ रहा है कि एक किलर है, जिसने अपनी पहचान छुपाने के लिए मास्क लगाया हुआ। वो छुपकर एक आदमी का चाकू मारकर कत्ल कर देता है और उसकी लाश सबके बीच में जा गिरती है। अब ये किलर कौन है? पूरी कहानी उसी के इर्द-गिर्द घूमने वाली है। साथ ही टीजर में जो गाना सुनने को मिला है, वो भी काफी एंटरटेनिंग है। ऐसा लग रहा है फिल्म फ्रेशनेस के साथ एनर्जी से भरपूर होगी। अक्षय, रितेश और अभिषेक का डांस इस टीजर की हाईलाइट है, जो काफी मजेदार है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Ashish Chanchlani और Apoorva Mukhija ने दी गुड न्यूज, कंट्रोवर्सी के बाद हुआ धमाकेदार कमबैक

‘हॉउसफुल 5’ का टीजर क्यों है खास?

आपको बता दें, ‘हॉउसफुल 5’ की सबसे खास बात ये है कि फिल्म में हर एक्टर वही करता हुआ नजर आ रहा है, जिसके लिए वो मशहूर है। जैसे जॉनी लीवर कॉमेडी कर रहे हैं और निकितिन धीर डेंजरस लुक में हैं। रणजीत भी अपने उसी कैरेक्टर में हैं, जिसे देखकर एक्ट्रेस डर जाती हैं। जैकी भी वही कूल बिडू बने हुए हैं। जैकलिन फर्नांडीस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह और सौंदर्य शर्मा का ग्लैमर फैंस को 6 जून को सिनेमाघरों में खींच ही लाएगा।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Apr 30, 2025 11:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें