---विज्ञापन---

Prime Video पर मौजूद ये 5 हॉरर फिल्में उड़ा देंगी होश! सर्दियों में आ जाएगा पसीना

Horror Movies on Prime Video: एक्शन और थ्रिलर फिल्मों के साथ हॉरर फिल्मों के शौकीनों की कोई कमी नहीं है। इसी को देखते हुए हम आपको लिए लाए हैं प्राइम वीडियो पर मौजूद 5 हॉरर फिल्में जो आपका दिन बना देंगी।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jan 6, 2025 15:49
Share :
horror movies on prime video oddity infested strange darling the last night with devil in flames
Horror Movies on Prime Video. File Photo

Horror Movies on Prime Video: आजकल हॉरर-कॉमेडी फिल्मों को लोग काफी पसंद करते हैं। कुछ प्याेर हॉरर फिल्में भी हैं, जिन्हें देखने वालों की कोई कमी नहीं है। वैसे ताे हॉरर फिल्मों का नाम आते ही दिमाग में ‘द कॉन्ज्यूरिंग’, ‘द नन’ और ‘इंसीडियस’ जैसी फिल्में आती हैं लेकिन कुछ नई फिल्में भी रिलीज हुई हैं जिनके बारे में लोगों को कम पता है। आज हम आपके लिए प्राइम वीडियो पर मौजूद हॉरर फिल्मों के बारे में बताएंगे जो ट्रेंड में हैं। सर्दियों में अपनी फैमिली के साथ इन फिल्मों को देखकर आपका दिन बन जाएगा। आइए देखें पूरी लिस्ट…

Oddity

पिछले साल 2024 में रिलीज हुई सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म ‘ऑडिटी’ भी काफी दिलचस्प फिल्म है। इस फिल्म में एक अंधी महिला और क्यूरीओ शॉपकीपर की कहानी दिखाई जाती है, जो अपनी जुड़वा बहन की हत्या का पता लगाने के लिए कुछ अजीब तरीकों की मदद लेते हैं। इसके बाद फिल्म में डराने वाली चीजें होनी शुरू हो जाती हैं। इस फिल्म को अभी प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

Infested

बॉलीवुड में एक फिल्म आई थी मकड़ी। अगर आप मकड़ी का डर सहने की हिम्मत रखते हैं तो ‘इन्फेस्टेड’ आपके लिए है। इस फ्रेंच हॉरर फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। फिल्म में एक मकड़ी की दहशत दिखाई गई है जो एक अपार्टमेंट में घुस जाती है और आतंक फैलाती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से बेघर होते ही Kashish के 5 बड़े खुलासे, फिनाले से पहले विनर रिवील

Late Night with the Devil

प्राइम वीडियो पर मौजूद हॉरर फिल्म ‘लेट नाइट विद द डेविल’ साल 2023 में रिलीज हुई थी। यह एक सुपरनैचुरल फिल्म है, जिसकी कहानी 1977 की उस घटना पर आधारित है, जब हेलोवीन की रात एक लाइव टॉक शो होता है। शो की रेटिंग को बढ़ाने के लिए कथित तौर पर एक प्रेत बाधित लड़की को बुलाया जाता है। इसके बाद टीवी पर सब बेकाबू हो जाता है। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

Strange Darling

अमेरिकन थ्रिलर फिल्म ‘स्ट्रेंज डार्लिंग’ भी एक डरावनी फिल्म है, एक रात की कहानी दिखाई जाती है। इस रात में एक आदमी और एक महिला की मुलाकात होती है। बाद में कहानी सीरियल किलर की तरफ मुड़ जाती है।

In Flames

पाकिस्तानी-कनाडाई सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म ‘इन फ्लेम्स’ कराची के एक गरीब एरिया में रहने वाली मां-बेटी के रिश्तों को दिखाती है। फिल्म में ये परिवार भूतिया घटनाओं से सामना करता है। यह फिल्म भी प्राइम वीडियो पर मौजूद है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Jan 06, 2025 03:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें