Horror Film Released 91 Years Ago in 1932: हर एक फिल्म की अपनी अलग कहानी होती है। साथ ही फिल्म का अपना जॉनर भी होता है। किसी को रोमांटिक फिल्में पसंद होती है तो किसी को क्राइम-थ्रिलर। किसी को हिस्टोरिकल तो किसी को कॉमेडी।
साथ ही कुछ लोगों को हॉरर फिल्में भी पसंद आती है। वहीं, बात अगर हॉरर फिल्मों की हो और देश ही पहली फिल्म का जिक्र ना हो ऐसा तो हो नहीं सकता। देश की पहली हॉरर फिल्म जो आजादी से पहले रिलीज हुई और जिसे अकेले देखने की हिम्मत बहुत कम लोग कर पाए थे।
यह भी पढ़ें- Systumm के लिए नहीं, तो फिर Elvish Yadav ने क्यों बदला अपना असली नाम!
पहली हॉरर फिल्म ‘जिंदा लाश’
दरअसल, हम बात कर रहे हैं साल 1932 में रिलीज हुई देश की पहली हॉरर फिल्म ‘जिंदा लाश’ की। आज के समय में अगर इस फिल्म की तस्वीरें आप सोशल मीडिया खोजेंगे तो बहुत मुश्किल से एक-दो फोटो ही मिल पाएगा। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्टस में बताया गया कि r/Bollywood नाम के रेडिट अकाउंट से फिल्म से जुड़ी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जो जमकर वायरल हो रही है।
साल 1932 में रिलीज हुई फिल्म ‘जिंदा लाश’
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फिल्म से जुड़ी फोटो में 30 के दशक के जाने-माने कलाकार रत्तन बाई और केएल सहगल दिख रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि रिपोर्ट्स में बताया गया कि रेडिट अकाउंट पर फिल्म से जुड़ी कुछ जानकारी भी शेयर की गई है। साथ ही बताया गया कि ये फोटो हिंदी सिनेमा की पहली हॉरर फिल्म ‘जिंदा लाश’ की है, जो साल 1932 में रिलीज हुई थी। इसका मतलब ये है कि ये फिल्म आजादी मिलने के 16 साल पहले ही पर्दे पर आ गई थी।
हॉरर नहीं बल्कि कॉमेडी
रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया कि इस फिल्म की कहानी उस दौर के हिसाब से बेहद डरावनी है। इस फिल्म में एक राजकुमारी होती है और उसे शैतानी आत्मा अपने वश में कर लेती है। इसी के इर्द-गिर्द पूरी कहानी घूमती है। हालांकि इस फिल्म को लेकर कहा जाता है कि ये सब देखकर ये हॉरर नहीं बल्कि कॉमेडी लगती है।