Hina Khan In Celebrity MasterChef: सोनी लिव का कुकिंग रियलिटी शो TRP में भले खास कमाल नहीं दिखा रहा हो लेकिन सोशल मीडिया पर इसका खास बज देखा जा रहा है। अब इस शो में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान बतौर गेस्ट पहुंची हैं। हिना अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ शो में एक खास काम के लिए आई हैं, जिससे जुड़ा प्रोमो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, हिना खान ने बताया है कि वह अपनी शादी का मेन्यू फाइनल करने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में आई हैं। इस दौरान शेफ रणवीर बरार ने कपल को खास गिफ्ट भी दिया।
हिना करेंगी शादी की डेट अनाउंस
सोनी लिव ने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का अपकमिंग प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में आप देख सकते हैं कि हिना खान अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के शाली बैंड और बाजे को साथ लेकर पहुंची। इस दौरान शो के सेलिब्रिटी कुक्स भी बाराती बन झूमते हुए नजर आए। तीनों जज फराह खान, शेफ विकास खन्ना और शेफ रणवीर बरार भी बारात को एन्जॉय करते हुए नजर आए। इस दौरान हिना ने कहा कि वह अपनी शादी का मेन्यू डिसाइड करेंगी। इस दौरान एक्ट्रेस अपनी शादी की डेट भी अनाउंस करेंगी। इस एपिसोड को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef: किस्मत के भरोसे शो में आगे बढ़ रहे ये 3 सेलिब्रिटी! क्या टॉप 5 में होंगे शामिल?
शेफ रणवीर बरार ने दिया खास गिफ्ट
हिना खान को उनकी शादी की खुशी में शेफ रणवीर बरार खास गिफ्ट देते हैं। वह कहते हैं कि एक्ट्रेस की शादी में वह उनके लिए अपने हाथों से एक खास डिश तैयार करेंगे। प्रोमो में आगे दिखाया गया है कि सेलिब्रिटी कुक्स लड़के और लड़की वाले बन गए हैं। दूल्हे की टीम में निक्की तंबोली, दीपिका कक्कड़, राजीव अदातिया और उषा नाडकर्णी शामिल हुए, जबकि दुल्हन की टीम में फैसल शेख, अर्चना गौतम, तेजस्वी प्रकाश और गौरव खन्ना शामिल हुए। इस दौरान उन्हें डिश बनाने का चैलेंज दिया जाता है।
डबल एलिमिनेशन का लगा तड़का
सभी सेलिब्रिटी कुक्स की डिश को तीनों जज के अलावा हिना खान और रॉकी जायसवाल भी टेस्ट करते हैं। प्रोमो में दिखाया गया कि तभी शेफ रणवीर अचानक उठकर चले जाते हैं। इस तरह सभी सेलिब्रिटी कुक्स चौंक जाते हैं। हिना पूछती हैं, ‘क्या उन्हें यह पसंद नहीं आया?’ अब दूल्हे की टीम या दुल्हन की टीम किसकी डिश हिना खान की शादी के मेन्यू में डिसाइड होगी ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चल सकेगा।