Hina Khan Cryptic Post: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस अपनी हिम्मत और पूरी ताकत से इस बीमारी का सामना कर रही हैं। वो अपने फैंस को लगातार अपने हेल्थ को लेकर अपडेट कर रही हैं। हिना अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट के जरिए अपनी इस जर्नी के बारे में फैंस को अपडेट कर रही हैं। इसी बीच हिना खान के एक क्रिप्टिक पोस्ट ने अब फैंस की नींद उड़ा दी हैं। जी हां, हिना खान के लेटेस्ट पोस्ट ने अब उनके फैंस को सोच में डाल दिया है कि क्या एक्ट्रेस की लव लाइफ में सब कुछ ठीक है? आखिर क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।
हिना खान ने शेयर किया पोस्ट
दरअसल गुरुवार को हिना खान ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में हिना ने एक तस्वीर शेयर की है जिसका अब उनके फैंस अलग-अलग मतलब निकाल रहे हैं। हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक और पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो लोगों को खोने के बारे में बात करती नजर आ रही हैं।
हिना ने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें लिखा था, ‘जब आपका दिल साफ होता है और आपके इमोशन्स सच्चे होते हैं, तो आप लोगों को नहीं खोते, बल्कि लोग आपको खो देते हैं।’ हिना का ये क्रिप्टिक पोस्ट अब उनके फॉलोअर्स को उलझन में डाल रहा है और सभी जानना चाहते हैं कि आखिर वो ये संदेश किसके लिए दे रही हैं। हिना के इस पोस्ट को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
हिना खान के ब्रेकअप की अफवाहें
अभी हाल ही में खबरें आ रही थीं कि हिना खान अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से जल्दी ही शादी कर सकती हैं लेकिन अब हिना के इस पोस्ट के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर ये अटकलें लगाना शुरू कर दिया कि कहीं हिना का ये पोस्ट उनके बॉयफ्रेंड रॉकी के लिए तो नहीं है। कहीं दोनों के बीच सालों के चला आ रहा रिश्ता अब टूट तो नहीं गया। ऐसी तमाम तरह की अफवाहें अब सोशल मीडिया पर फैल रही हैं।
Current Version
Jan 03, 2025 19:44
Edited By
Himanshu Soni